बेमेतरा : जिले के नांदघाट थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम नगधा में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब गांव के पास खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर एक जंगली सुअर ने हमला कर दिया. सुअर के हमले से दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया है.
नगधा ग्रामीण माधव प्रसाद जायसवाल अपनी पत्नी लता जायसवाल के साथ खेत में काम कर रहे थे. अचानक जंगली सुअर ने उनपर हमला कर दिया. इस हमले से दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए. पति-पत्नी की चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे. उन्होंने सुअर को वहां से भगाया. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर रिफर किया गया. वन विभाग के कर्मचारी भी दंपति का हालचाल जानने बिलासपुर अस्पताल पहुंचे हैं.
पढ़ें : लोन वर्राटू अभियान: तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर
गन्ने की फसल के कारण सुअर का हमला
बता दें बेमेतरा में किसी तरह का जंगल नहीं है. ऐसे में जंगली सुअर का ग्रामीणों पर हमला करने से आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई है. हालांकि ग्रामीणों ने संबंधित थाने और वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है. जंगली सुअरों के आने का मुख्य कारण गन्ना की फसल है. गन्ने के कारण सुअर का आना-जाना लगा रहता है.