बेमेतरा: मौसम ने एक बार फिर अपना रुख बदला है. बदलते मौसम की वजह से सर्दी-जुकाम और खांसी के मरीज बढ़ने लगे हैं. सुबह ठंडी दोपहर में गर्मी और शाम होते-होते बढ़ रही सर्दी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन दिनों जिला अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
मौसम में बदलाव का असर बुजुर्गों और बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा है. हालत यह है की बदलते मौसम के कारण चार से पांच दिन में नाक-कान और गले से संबंधित इंफेक्शन, एलर्जी, सर्दी, खांसी, जुकाम के मरीजों का आंकड़ा सरकारी अस्पताल में बढ़ा है. शासकीय अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की यही स्थिति है. सरकारी अस्पताल में औसतन 80 मरीज रोजाना इसी तरह की समस्याएं लेकर पहुंच रहे हैं.
उबाल कर पिएं पानी: डॉक्टर
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि ठंड का मौसम शुरू होते ही पानी उबाल कर पीना चाहिए. मौसम बदलने के साथ ही वायरल इंफेक्शन होता है. बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े पहनाने के साथ ही उबला पानी पिलाएं. एलर्जी और वायरल से सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित होते हैं. इससे बचने के लिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ख्याल रखें.