बेमेतरा: गर्मी का मौसम आते ही जल का स्तर कम हो जाता है. जिले के नगर पंचायत मारो में जलसंकट बढ़ता जा रहा है. बता दें कि मारो में बीते 2 साल से पानी की समस्या बढ़ गई है. ऐसे में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मारो नगर पंचायत की अध्यक्ष कुमारी बाई ने बताया कि नगर में एक भी हैंडपम्प काम नहीं कर रहा है. उन्होंने बताया कि सूचना के बाद भी विभाग सुधार नहीं करवा रहा है.
नगर पंचायत उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज से 10 साल पहले मीठे पानी की योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत हर नगरवासियों को पेयजल की सुविधा मिलनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
वहीं नगर पंचायत मारो की सीएमओ मधुलिका सिंह लंबे समय से छुट्टी पर है. इस संबध में नगर पंचायत की अध्यक्ष कुमारीबाई और उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी ने कलेक्टर से मुलाकात की, जिसके बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने नवागढ़ के सीएमओ को मारो नगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आश्वासन दिया है.