ETV Bharat / state

बेमेतरा में ग्रामीण क्यों कर रहे एथेनॉल प्लांट का विरोध ? - बेमेतरा में ग्रामीण क्यों कर रहे एथेनॉल प्लांट का विरोध

बेमेतरा में एक बार फिर एथेनाल प्लांट नहीं लगाने के सम्बन्ध में ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन (Villagers protest against ethanol plant in Bemetara)किया है. आज जिले के ग्राम राका के ग्रामीण बड़ी संख्या में जिला कार्यालय पहुंचे. जहां एथेनाल प्लांट का विरोध किया और कलेक्टर के नाम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए गांव में एथेनॉल प्लांट नहीं लगाने की अपील की है.

Villagers protest against ethanol plant in Bemetara
एथेनॉल प्लांट का विरोध
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 8:48 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर द्वारा बेरला क्षेत्र के रांका गांव में एथेनॉल प्लांट लगाने का विज्ञापन प्रकाशन किया था. ग्रामीणों ने आम सहमति से गांव में किसी प्रकार का कोई प्लांट नहीं लगाने की मांग है. इस मांग को लेकर आज बेरला SDM कार्यालय एवं बेमेतरा जिला कार्यालय में ग्रामीण पहुंचे. जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर एथेनॉल प्लांट (Villagers protest against ethanol plant in Bemetara) नहीं लगाने की आपील की है. प्लांट स्थापित नहीं करने के पीछे ग्रामीणों ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है.

एथेनॉल प्लांट का विरोध

यह भी पढ़ें: खरोरा के चिचोली आईटेक मेटल्ज प्लांट का विरोध, जनसुनवाई में हो सकता है हंगामा


ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति: कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि, "एथेनॉल प्लांट के लिए जो स्थान का चयन किया गया है, वह गांव से सटा हुआ है. प्लांट लगने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर हानिकारक असर पड़ेगा. एथेनॉल प्लांट के संबंध में ग्राम पंचायत में जो बैठक हुई है, उसमें कई पंच मौजूद नहीं थे. वह प्रस्ताव आपत्तिजनक है".

ग्राम सभा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष: ग्रामीणों ने कहा कि, सरपंच के द्वारा एथेनाल प्लांट लगाने के संबंध में ग्रामीणों से कोई चर्चा नहीं की गई है और न ही ग्राम सभा किया गया. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष (Villagers protest against ethanol plant in Bemetara) है. वहीं मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि,"ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया जाएगा."

बेमेतरा: बेमेतरा कलेक्टर द्वारा बेरला क्षेत्र के रांका गांव में एथेनॉल प्लांट लगाने का विज्ञापन प्रकाशन किया था. ग्रामीणों ने आम सहमति से गांव में किसी प्रकार का कोई प्लांट नहीं लगाने की मांग है. इस मांग को लेकर आज बेरला SDM कार्यालय एवं बेमेतरा जिला कार्यालय में ग्रामीण पहुंचे. जहां कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर एथेनॉल प्लांट (Villagers protest against ethanol plant in Bemetara) नहीं लगाने की आपील की है. प्लांट स्थापित नहीं करने के पीछे ग्रामीणों ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है.

एथेनॉल प्लांट का विरोध

यह भी पढ़ें: खरोरा के चिचोली आईटेक मेटल्ज प्लांट का विरोध, जनसुनवाई में हो सकता है हंगामा


ग्रामीणों ने दर्ज कराई आपत्ति: कलेक्टर को दिए ज्ञापन में ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि, "एथेनॉल प्लांट के लिए जो स्थान का चयन किया गया है, वह गांव से सटा हुआ है. प्लांट लगने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर हानिकारक असर पड़ेगा. एथेनॉल प्लांट के संबंध में ग्राम पंचायत में जो बैठक हुई है, उसमें कई पंच मौजूद नहीं थे. वह प्रस्ताव आपत्तिजनक है".

ग्राम सभा नहीं होने से ग्रामीणों में रोष: ग्रामीणों ने कहा कि, सरपंच के द्वारा एथेनाल प्लांट लगाने के संबंध में ग्रामीणों से कोई चर्चा नहीं की गई है और न ही ग्राम सभा किया गया. जिससे ग्रामीणों में खासा रोष (Villagers protest against ethanol plant in Bemetara) है. वहीं मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि,"ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है. उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.