बेमेतरा: जिले की साजा विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन के नियमों को ताक पर रखकर अवैध कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि लालपुर गांव में प्रशासन की बिना अनुमति के स्टॉप डैम के पास से मिट्टी काटकर इसका अवैध परिवहन किया जा रहा है, वहीं अवैध रूप से पेड़ों की कटाई भी की जा रही है. जिसके चलते ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि लालपुर के करूहा नाला में स्टॉप डैम के पास से 100 से 150 हाईवा मिट्टी का परिवहन किया गया है. बिना अनुमति माइनिंग की जा रही है, जिसके चलते नाले की गहराई बढ़ती जा रही है, वहीं हर जगह गढ्ढे पड़ गए हैं. जिसमें किसी भी जानवर या आम आदमी के गिरने का अंदेशा बना रहता है. लोगों का आरोप है कि गांव का सरपंच ही खुद मिट्टी का अवैध परिवहन करवा रहा है. वहीं श्मशान घाट पर लगे 100 से 120 बबूल के पेड़ों को भी बिना अनुमति के कटवा दिया गया है.
पढ़े:लॉकडाउन के चलते लोगों ने घरों में अदा की नमाज, ईदगाह पर रहा पुलिस का पहरा
ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच की मनमानी के चलते लगातार गांव में अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने कई बार इसका विरोध भी किया, लेकिन सरपंच पर कोई असर नहीं पड़ा. वहीं इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने जब शिकायत की, तो सरपंच ने मनमानी करते हुए ग्रामीणों की बातों को अनसुना कर दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रशासन से शिकायत की है. शिकायत करने वाले ग्रामीणों में गंगा राम साहू, पुरुन साहू, जितेंद्र, विनोद, रोहित, रामकुमार, रामलाल, भरतराम, चंद्रशेखर, गिरधर, राजेंद्र, मीणा, भूपेंद्र सिंह, रमेश सिंह, रामेश्वर साहू, माधवराम आदि शामिल है.