ETV Bharat / state

Bemetara latest news बेमेतरा के संकरी नदी में वाहन पलटा, ग्रामीणों ने बचाई सवारियों की जान - Bemetara latest news

Bemetara latest news देवगांव और कुरदा के बीच एक गाड़ी सकरी नदी में बने रपटे से अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना के बाद मौके से गाड़ी का ड्राइवर भाग गया. वहीं जो लोग गाड़ी के अंदर फंसे थे उन्हें आसपास के ग्रामीणों ने बचाया. बताया जा रहा है कि वाहन में फंसे सभी लोग हैदराबाद से अपने घर जा रहे थे. जिन्होंने कवर्धा से अपने गांव बाघुल तक गाड़ी किराए से की थी. लेकिन रास्ते में ये हादसा हो गया.

बेमेतरा के संकरी नदी में वाहन पलटा
बेमेतरा के संकरी नदी में वाहन पलटा
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 1:21 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 1:41 PM IST

बेमेतरा : जिला के देवगांव-कुरदा के बीच सकरी नदी में बने रपटे में अनियंत्रित होकर एक गाड़ी जा गिरी. जिसमें 6 लोग सवार थे. वहीं ग्रामीण और मछुआरों की मदद से सभी को नदी से शकुशल बाहर निकाल लिया गया है. घटना मंगलवार सुबह 3 बजे की बताई जा रही है.Vehicle overturned on sankri river in Bemetara

कहां हुई घटना : पूरी घटना बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले देवगांव कुरदा के बीच बने सकरी पुल की है. जब कवर्धा से 5 मजदूरों को लेकर वाहन चालक बाघुल गांव आ रहा था. तभी अचानक दाढ़ी के निकट सकरी नदी के रपटे में अनियंत्रित होकर गाड़ी नदी में गिर गई. वहीं नदी किनारे रहने वाले मछुआरे और कुछ ग्रामीणों की मदद से सभी छह लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. गाड़ी अब भी नदी में गिरी हुई है. वाहन चालक नीशु यादव मौके से फरार है.

ग्रामीणों ने बचाई जान : हैदराबाद से मजदूर नरोत्तम ध्रुव ,राम ध्रुव ,अनिल मंडावी प्रमोद धुर्वे राम ध्रुव अपने गांव आ रहे थे. जो कवर्धा में रुके थे. वहां से किराया का वाहन करने के बाद सभी दाढ़ी के बाघुल आ रहे थे. तभी सकरी नदी के पुल पर बने रपटे में यह हादसा हो गया .वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी सबसे पहले नदी किनारे रहने वाले मछुआरे को लगी जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने सभी लोगों को बचाया.Bemetara latest news

बेमेतरा : जिला के देवगांव-कुरदा के बीच सकरी नदी में बने रपटे में अनियंत्रित होकर एक गाड़ी जा गिरी. जिसमें 6 लोग सवार थे. वहीं ग्रामीण और मछुआरों की मदद से सभी को नदी से शकुशल बाहर निकाल लिया गया है. घटना मंगलवार सुबह 3 बजे की बताई जा रही है.Vehicle overturned on sankri river in Bemetara

कहां हुई घटना : पूरी घटना बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले देवगांव कुरदा के बीच बने सकरी पुल की है. जब कवर्धा से 5 मजदूरों को लेकर वाहन चालक बाघुल गांव आ रहा था. तभी अचानक दाढ़ी के निकट सकरी नदी के रपटे में अनियंत्रित होकर गाड़ी नदी में गिर गई. वहीं नदी किनारे रहने वाले मछुआरे और कुछ ग्रामीणों की मदद से सभी छह लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया. गाड़ी अब भी नदी में गिरी हुई है. वाहन चालक नीशु यादव मौके से फरार है.

ग्रामीणों ने बचाई जान : हैदराबाद से मजदूर नरोत्तम ध्रुव ,राम ध्रुव ,अनिल मंडावी प्रमोद धुर्वे राम ध्रुव अपने गांव आ रहे थे. जो कवर्धा में रुके थे. वहां से किराया का वाहन करने के बाद सभी दाढ़ी के बाघुल आ रहे थे. तभी सकरी नदी के पुल पर बने रपटे में यह हादसा हो गया .वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. घटना की जानकारी सबसे पहले नदी किनारे रहने वाले मछुआरे को लगी जिसके बाद अन्य ग्रामीणों ने सभी लोगों को बचाया.Bemetara latest news

Last Updated : Oct 18, 2022, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.