बेमेतरा: जिला पुलिस ने दो साल से फरार धोखाधड़ी के तीन आरोपियों को मध्य प्रदेश के हरदा से गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों पर एक किसान से 31 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है.
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में एक आरोपी पहले से ही जेल में है. मामला बेमेतरा जिले के सिटी कोतवाली थाना के पथर्रा का है. जहां चारों आरोपियों ने पदमी गांव के एक किसान प्रेमसागर पटेल को किसी और की जमीन को अपना बता बेच दिया था. किसान जब जमीन पर कब्जा करने पहुंचा तो पता चला कि किसी और का जमीन उसे बेच दिया गया है. इसके बाद किसान ने चारों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसपर पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को उसी वक्त गिरफ्तार कर लिया था.
मध्य प्रदेश से हुई गिरफ्तारी
मामले में एक आरोपी शिवम दास महंत की गिरफ्तारी के बाद पुलिस बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही थी. इसी दौरान पता चला कि तीन आरोपी मध्य प्रदेश के हरदा में छुपे हैं. जिसपर एक टीम गठित कर पुलिस ने हरदा में दबिश देकर आरोपी कोक सिंह पटेल, हेमंत चौधरी, कृष्कान्त गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच अधिकारी एसआई नीलकंठ साहू ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.