बेमेतरा : जिले में एक बार फिर चोरों के हौसले बुलंद हैं. मोहभट्ठा वार्ड के अटल आवास कॉलोनी में चोरों ने 2 सूने घर को निशाना बनाया है. चोरों ने सोने चांदी के जेवरात समेत कुल 9 लाख का सामान पार कर दिया. घटना शनिवार रात की है.
बता दें कि बीती रात अज्ञात चोरों ने रामभरोस वर्मा और चंद्रमोहन त्रिपाठी के घर से चोरों ने 5 लाख के जेवरात समेत कुल 9 लाख रुपये की चोरी की है. जब सुबह वार्डवासियों ने सूने मकान का ताला टूटा हुआ देखा. तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. एसडीओपी राजीव शर्मा और सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है.
लगातार बढ़ रही है चोरी की घटनाएं
यह कोई पहली घटना नहीं है जब बदमाशों ने नगर के सूने मकान को निशाना बनाया है. इससे पहले भी हाल ही में बर्तन व्यपारी के सुनसान घर में चोरों ने धावा बोल कर लाखों का समान और नकदी पार कर दिया था.