बेमेतरा: कलेक्टर सीखा राजपूत तिवारी के रायपुर स्थित बंगले में 6 लाख 70 हजार रुपए के चोरी होने का मामला सामने आया है. चोरी के सामान में सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल समेत नकद शामिल है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि जिले की कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी रायपुर स्थित आवास में नहीं थी, यहां ताला लगा हुआ था. अज्ञात चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाया और गोवर्धन पूजा की रात ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
इसके बाद दीपशिखा राजपूत जब देर रात रायपुर पहुंची तो उन्होंने देखा कि मकान के दो कमरे का ताला और बेडरूम में रखी अलमारियों का लॉकर टूटा हुआ था. साथ ही ज्वेलरी के डिब्बे खाली पड़े हुए थे.
वहीं पुलिस के अनुसार 10 तोले के सोने का मंगलसूत्र 5 तोले की 5 सोने की चैन 4 तोले के पांच सोने के लॉकेट, 10 तोले के 5 के सिक्के. इस तरह कुल 6 लाख 70 हजार रुपए के कीमती सामान अज्ञात चोरों ने चोरी की है.