बेमेतरा: प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज बेमेतरा जिले के दौरे पर रहेंगे. वे जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़ के गृह ग्राम भोईनाभाठा में आयोजित बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में दोपहर 1 बजे शामिल होंगे.
कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात
गृह विभाग द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह 9:30 बजे रायपुर निवास से बेमेतरा के लिए निकलेंगे. वे बेरला रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू होंगे. इसके बाद दोपहर 11:15 बजे बेमेतरा के पुराना बस स्टैंड रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री EXCLUSIVE: छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन की तैयारी लगभग पूरी
1 बजे पहुंचेंगे ग्राम भोईनाभाठा
ताम्रध्वज साहू दोपहर 1 बजे ग्राम भोईनाभाठा पहुंचेंगे, जहां बाबा गुरुघासीदास जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे. दोपहर 3 बजे वे भिलाई के लिए रवाना होंगे. ताम्रध्वज साहू यहां शाम 5 बजे रिसाली में जयंती कार्यक्रम और शाम 7 बजे मचांदूर में सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं रात 9 बजे वे रायपुर निवास के लिए रवाना होंगे.
विधायक आशीष छाबड़ा रहेंगे मौजूद
जिला पंचायत सदस्य शशिप्रभा गायकवाड़ ने अपने गृह ग्राम भोईनाभाठा में बाबा गुरुघासीदास की जयंती समारोह का आयोजन किया है, जिसमें गृह मंत्री के अलावा बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी मौजूद रहेंगे.