बेमेतरा. साजा महाविद्यालय में प्रोफेसरों की कमी के कारण छात्रों को पढ़ाई में दिक्कतें हो रही हैं, जिसके चलते गुस्साए छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के एसडीएम दफ्तर में उग्र प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. इसके बाद और एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
महाविद्यालय में प्राध्यापकों के कुल 18 पद हैं. बावजूद इसके यहां सिर्फ 3 प्राध्यापक ही पढ़ा रहे हैं. बाकी 15 पद खाली हैं. छात्रों ने बताया कॉलेज 30 साल पुराना है, लेकिन अब तक प्रोफेसरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे नाराज छात्र और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के सामने प्रदर्शन किया.
इसी के साथ छात्रों ने बस किराये में 50 फीसदी छूट और खेल समाग्री की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन में एबीवीपी के सहसंयोजक हिमांशु सिंह, नगर मंत्री दिनेश साहू, उपाध्यक्ष चंद्रभान देवीलाल, दीपक बलदाऊ घनश्याम, अंजली कविता सहित कई छात्र शामिल हुए.