बेमेतरा: कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए नगर के एक निजी एकेडमिक पब्लिक स्कूल ने मदद की है. स्कूल के शिक्षकों और सभी स्टाफ ने अपने एक दिन का वेतन जमा कर कुल 2 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपा है.
स्कूल की संचालिका भावना बोहरा और प्राचार्य जसवीर चौधरी ने जिला कार्यालय पहुंचकर 2 लाख का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर शिव अनंत तायल को सौंपा है. स्कूल की संचालिका ने कहा कि आज देश महामारी से जूझ रहा है इससे निपटने के लिए हम सबको आगे आना होगा, तभी हम इस कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकेंगे.