बेमेतरा: कृषि उपज मंडी परिसर में शुक्रवार से क्रांतिकारी प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत करेंगे. बता दें कि इस कथा में 50 से 70 हजार श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई जा रही है.
कथा शुरू होने से पहले गुरुवार को नगर के करीब 600 महिलाओं ने गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली, जो कि नगर के माता भद्रकाली मंदिर से शुरू होकर कथा स्थल पर आकर खत्म हुई. इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में नगरवासी और श्रद्धालु शामिल हुए. देवकीनंदन ठाकुर के भागवत कथा के लिए मंडी परिसर में 70 हजार लोगों की क्षमता वाले वाटर प्रूफ पंडाल लगाए गए हैं.
राधा कृष्ण सत्संग समिति का आयोजन
श्रीमद भागवत कथा का आयोजन नगर के राधा कृष्ण सत्संग समिति की ओर से 13 से 19 मार्च तक किया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन के मद्देनजर नगर के चौक-चौराहों पर भगवा पताका, तोरण और साज-सज्जा कर स्वागत द्वार बनाया गए हैं. इसके साथ ही कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है.