बेमेतराः कोरोना वायरस के संक्रमण (COVID-19) के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नगर पालिका पूरे बेमेतरा शहर को सैनिटाइज करवा रही है. पालिका की टीम वार्डों में जाकर सैनिटाइजेशन और मेलाथियान के छिड़काव का काम कर रही है.
नगर पालिका के कुल 21 वार्डों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है. इसकी कमान खुद विधायक आशीष छाबड़ा, पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू, CMO होरी सिंह ठाकुर संभाल रहे हैं. सभी वार्डों के पार्षद अपने-अपने वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर और कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करा रहे हैं.
फायर ब्रिगेड के माध्यम से सैनिटाइजर का छिड़काव
विधायक आशीष छाबड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला साहू ने कहा कि जब से कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने शुरू हुए हैं, तब से सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. चौक-चौराहों और मंडी परिसर में फायर ब्रिगेड से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है.