बेमेतराः जिले में युवाओं के लिए पुलिस विभाग ने अच्छी पहल की है. पुलिस भर्ती के लिए तैयारी कर रहे युवाओं की मदद के लिए आगे आई है. पुलिस लोगों को शारीरिक और बौद्धिक तौर पर मजबूत करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित कर रही है. गुरुवार को एसपी दिव्यांग पटेल हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे और अभ्यास कर रहे युवाओं से मुलाकात की.
पुलिस मित्र के नाम से ट्रैक सूट किया गया वितरित
शहर के हेलीपेड मैदान में युवा पुलिस में भर्ती होने के लिए शारीरिक अभ्यास कर रहे हैं. जिन्हें पुलिस का भरपूर सहयोग मिल रहा है. युवा जमकर पसीना बहा रहे हैं, ताकि वे पुलिस विभाग में चयनित हो सकें. गुरुवार को एसपी दिव्यांग पटेल ट्रेनिंग ले रहे युवाओं में जोश भरने बेमेतरा कॉलेज के हेलीपैड ग्राउंड पहुंचे, वहां उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. साथ ही पुलिस मित्र के नाम से युवाओं को ट्रैक सूट बांटा.
पढ़ें- बेमेतरा: नवागढ़ में पुलिस ने अंजोर रथ के माध्यम से किया जागरूक, 20 लोगों से वसूला चालान
SP ने पुलिस भर्ती के लिए युवाओं में भरा जोश
एसपी दिव्यांग पटेल ने युवाओं से कहा कि आत्मविश्वास बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है. सच्ची लगन और मेहनत से काम करें, साथ ही अपने खानपान और सेहत पर ध्यान दें. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पुलिस भर्ती परीक्षा होगी और अगर आप उस दिन आप स्वस्थ नहीं रहे, तो आपकी मेहनत बेकार चली जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप सुबह जब ट्रेनिंग पर आएं, तो पूरी एनर्जी के साथ और हल्का नाश्ता करके आएं. बेमेतरा पुलिस के इस कार्य से युवाओं को प्रेरणा मिल रही है. पुलिस के इस प्रयास से आम लोगों के साथ उसका सामंजस्य भी बेहतर होगा और विभाग के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा.