ETV Bharat / state

आग उगलता सूरज! लू के थपेड़ों ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना

बेमेतरा में मार्च में ही तेज गर्मी का असर दिखने लगा है. विदेशी पक्षी पेड़ों से आशियाना छोड़ कर जा रहे हैं. पेड़ों में विरानी छाई हुई है.

siberian-bird-migrate-from-trees-due-to-strong-heat-in-bemetra
लू के थपेड़ों ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:35 PM IST

बेमेतरा: मार्च शुरू होते ही बेमेतरा जिले में गर्मी ने दस्तक दे दी है. शुरुवाती दिनों में ही पारा 30 से 35 डिग्री जा पहुंचा है. लू के थपेड़े लोगों को झुलसाने लगे हैं. जिले में सोमवार की सुबह से ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी है. विदेशी पक्षी भी बेमेतरा से जा रहे हैं. पेड़ों में विरानी छाई हुई है.

लू के थपेड़ों ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना

SPECIAL: चुनाव बीत गए, नेता वादे कर लौट गए, पर नहीं मिला आशियाना

विदेशी मेहमानों ने छोड़ा आशियाना
विदेशी पक्षी मौसम के दिकसूचक होते हैं. उन्हें मौसम परिवर्तन की सूचना सबसे पहले मिल जाती है. यही कारण है कि जिले के नवागढ ब्लॉक के कटई गांव से विदेशी पक्षी आशियाना छोड़ चुके हैं. ये विदेशी मेहमान 40 साल से आ रहे हैं. गर्मी की आहट के पहले ही आशियाना छोड़कर चले गए हैं. गांव के पेड़ वीरान हो गए हैं.

Foreign birds are not visible in the trees
पेड़ों में विदेशी पक्षी नहीं दिख रहे

बलौदाबाजार: यात्री प्रतिक्षालय में रहने को मजबूर गरीब परिवार, सरकार से आशियाने की गुहार

40 साल से लगातार कटई आ रहे विदेशी मेहमान
कटई गांव में लगभग 40 साल से लगातार जून से फरवरी तक विदेशी पक्षियों का कलरव सुनकर गांव के लोग मंत्र मुग्ध होते हैं. शाम को आसमान में आसमानी करतब दिखाते हैं. साइबेरियन पक्षी को देखकर मानों ग्रामीणों की दिन भर की थकान मिट जाती है. फरवरी के अंत में गर्मी की आहट मिलते ही विदेशी मेहमान आशियाना छोड़ देते हैं. 4 महीने के लिए ठंडे इलाकों में चले जाते हैं.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
गर्मी ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना

पक्षियों के शिकार पर ग्रामीणों ने लगाया प्रतिबंध
कटई गांव में आने वाले विदेशी मेहमानों की गांव वाले भी बखूबी मेहमान नवाजी करते हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. उनके शिकार पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निश्चित पेड़ में ही उनका बसेरा होता है. वह आते ही अपना नया बसेरा बना लेते हैं. यह उनका प्रजनन काल होता है.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
विदेशी पक्षी बेमेतरा से गायब हो रहे

25 दिन पहले उड़ गए पक्षी

पक्षी प्रेमी दिनेश तिवारी ने बताया कि गर्मी शुरू होने के पहले ही कटई में आने वाले विदेशी मेहमान 25 दिन पहले ही उड़ चुके हैं. जिनका बारिश से पहले गांव में आगमन होगा. ये पक्षी अच्छी बारिश के दिकसूचक होते हैं.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
गर्मी ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना
गर्मी से बचने डॉक्टर ने दी सलाह सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सप्रे ने बताया कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. उल्टी दस्त के मरीज भी सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर लोगों को सजग रहने की जरूरत है. लोग इससे बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करें. तेल मिर्च का परहेज करें. अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा पक्षियों को मौसम परिवर्तन के संकेत मिलते ही उन्होंने आशियाना छोड़ दिया है.

बेमेतरा: मार्च शुरू होते ही बेमेतरा जिले में गर्मी ने दस्तक दे दी है. शुरुवाती दिनों में ही पारा 30 से 35 डिग्री जा पहुंचा है. लू के थपेड़े लोगों को झुलसाने लगे हैं. जिले में सोमवार की सुबह से ही सूरज ने आग उगलनी शुरू कर दी है. विदेशी पक्षी भी बेमेतरा से जा रहे हैं. पेड़ों में विरानी छाई हुई है.

लू के थपेड़ों ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना

SPECIAL: चुनाव बीत गए, नेता वादे कर लौट गए, पर नहीं मिला आशियाना

विदेशी मेहमानों ने छोड़ा आशियाना
विदेशी पक्षी मौसम के दिकसूचक होते हैं. उन्हें मौसम परिवर्तन की सूचना सबसे पहले मिल जाती है. यही कारण है कि जिले के नवागढ ब्लॉक के कटई गांव से विदेशी पक्षी आशियाना छोड़ चुके हैं. ये विदेशी मेहमान 40 साल से आ रहे हैं. गर्मी की आहट के पहले ही आशियाना छोड़कर चले गए हैं. गांव के पेड़ वीरान हो गए हैं.

Foreign birds are not visible in the trees
पेड़ों में विदेशी पक्षी नहीं दिख रहे

बलौदाबाजार: यात्री प्रतिक्षालय में रहने को मजबूर गरीब परिवार, सरकार से आशियाने की गुहार

40 साल से लगातार कटई आ रहे विदेशी मेहमान
कटई गांव में लगभग 40 साल से लगातार जून से फरवरी तक विदेशी पक्षियों का कलरव सुनकर गांव के लोग मंत्र मुग्ध होते हैं. शाम को आसमान में आसमानी करतब दिखाते हैं. साइबेरियन पक्षी को देखकर मानों ग्रामीणों की दिन भर की थकान मिट जाती है. फरवरी के अंत में गर्मी की आहट मिलते ही विदेशी मेहमान आशियाना छोड़ देते हैं. 4 महीने के लिए ठंडे इलाकों में चले जाते हैं.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
गर्मी ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना

पक्षियों के शिकार पर ग्रामीणों ने लगाया प्रतिबंध
कटई गांव में आने वाले विदेशी मेहमानों की गांव वाले भी बखूबी मेहमान नवाजी करते हैं. उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. उनके शिकार पर भी पूर्णतः प्रतिबंध लगा रखे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के निश्चित पेड़ में ही उनका बसेरा होता है. वह आते ही अपना नया बसेरा बना लेते हैं. यह उनका प्रजनन काल होता है.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
विदेशी पक्षी बेमेतरा से गायब हो रहे

25 दिन पहले उड़ गए पक्षी

पक्षी प्रेमी दिनेश तिवारी ने बताया कि गर्मी शुरू होने के पहले ही कटई में आने वाले विदेशी मेहमान 25 दिन पहले ही उड़ चुके हैं. जिनका बारिश से पहले गांव में आगमन होगा. ये पक्षी अच्छी बारिश के दिकसूचक होते हैं.

Exotic birds migrate from trees due to strong heat in Bemetra
गर्मी ने विदेशी मेहमानों का छुड़ाया आशियाना
गर्मी से बचने डॉक्टर ने दी सलाह सहायक चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार सप्रे ने बताया कि गर्मी की शुरुआत हो चुकी है. उल्टी दस्त के मरीज भी सामने आ रहे हैं. इसके मद्देनजर लोगों को सजग रहने की जरूरत है. लोग इससे बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करें. तेल मिर्च का परहेज करें. अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें. उन्होंने कहा पक्षियों को मौसम परिवर्तन के संकेत मिलते ही उन्होंने आशियाना छोड़ दिया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.