बेमेतरा: लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से आवश्यक दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है. जिसमें आवश्यक निर्देशों का पालन नहीं करने पर नवागढ़ SDM डी आर डहिरे ने चालानी कार्रवाई की है.
SDM और मुख्य नगर पंचायत अधिकारी यमन देवांगन ने नवागढ़ में कार्रवाई करते हुए 22 हजार 400 रुरये का जुर्माना वसूला है. जिसमें 34 लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर 3400 रुपये, छतीसगढ़ जीन्स कार्नर के ऊपर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 1 हजार रुपये, अवैध गुटखा बिक्री पर जग जननी जनरल स्टोर और लखन तंबोली पर 5-5 हजार रुपये, निषाद पोल्ट्री फार्म पर बिना अनुमति भवन निर्माण करने पर 3 हजार का जुर्माना लगाया गया है.