बेमेतरा : जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम लोलेसरा (बैजी) में शुक्रवार से मेले की शुरुआत होने जा रही है. दो दिवसीय पंथ उग्र नाम साहेब के स्मृति में कबीर संत समागम मेला की शुरुआत होगी. इस मेले में प्रदेश भर के कबीर धर्म के अनुयायी शामिल होंगे. मेला की भव्यता को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है.
पढ़ें- बिरगांव में पूर्व सीएम अजीत जोगी की मूर्ति लगाए जाने पर विवाद
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनन्त तायल, विधायक आशीष छाबड़ा ने तैयारियों का जायजा लिया. गुरुवार देर रात कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कलेक्टर और एसपी के साथ जाकर मेला स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कलेक्टर ने आदेश जारी कर जिले के पीएचई विभाग को पेयजल व्यवस्था, पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था और विद्युत विभाग को बिजली आपूर्ति व्यवस्था करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए है.
प्रदेश भर के कबीर अनुयायी होते है शामिल
लोलेसरा बैजी में भव्य कबीर संत समागम मेला का आयोजन कबीर पंथ के द्वारा किया जाता है. जहां प्रदेश भर से कबीर पंथी शामिल होते है. पहले यह मेला 3 -4 दिनों का होता था, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के मद्देनजर इस वर्ष 2 दिवसीय मेला रखा गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मेला की शुरुआत शोभायात्रा के साथ होगी, जिसके बाद निशान पूजन संकीर्तन गुरु महिमा पाठ के साथ होगी. दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा.