बेमेतरा : जिला निर्माण के वर्षो बाद भी मुख्यालय में परिवहन कार्यालय के लिए जगह का चयन नही किया जा सका. वर्तमान में परिवहन कार्यालय दो कमरे के एक जर्जर भवन में संचालित हो रहा है. जहां दस्तावेजों को सुरक्षित रखने का उचित स्थान भी नही है और न ही लायसेंस बनवाने आए लोगों को बैठने तक की जगह है.
लायसेंस बनवाने आए लोगों को बारिश और धूप से बचने की जगह की भी नहीं मिल पाती और न ही ट्रायल के लिए कोई उचित जगह की व्यवस्था है.
शासन-प्रशासन नहीं दें रहा ध्यान
जिला परिवहन कार्यालय की पुरानी और जर्जर छत की हालत से दफ्तर में डर का माहौल बना रहता है. जनहित से जुड़े परिवहन विभाग के फाइलों और कामकाज जर्जर भवन में हो रहा है जिस ओर शासन-प्रशासन कोई ध्यान नही दें रहा है.
पढ़ें :जमीन विवाद में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार
कामकाज में होती है परेशानी
परिवहन अधिकारी विवेक सिन्हा ने बताया कि 'भवन जर्जर में फाइलों को रखने के लिए जगह नहीं है. यहां कामकाज करने में भी परेशानी होती है. प्रशासन को इसकी जानकारी दे दी गई है. पहले आईटीआई कॉलेज में कमरा दिलाने की बात कही गई थी'.
व्यवस्था जल्द की जाएगी
कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि 'संबंधित कार्यालय के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जल्द की जाएगी'.