बेमेतरा: नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत पर कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि भाजपा पूरी तरीके से बिखर चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा का आपस में बिखराव पूरे प्रदेश में जग जगजाहिर हो रहा है. नगरीय निकाय चुनाव बिखराव का जीता जागता सबूत है.
कृषि मंत्री ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में संसदीय इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी प्रदेश में कांग्रेस को 10 में से 10 निकायों में बहुमत प्राप्त हुआ है. 85 से 90% लोगों ने सकारात्मक सोच के साथ कांग्रेस को साथ दिया है.
प्रदेश की जनता को दी बधाई
कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार जो काम कर रही है उसे नौजवानों के साथ ही आगे बढ़ाना है. मैं पूरे प्रदेश की जनता को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने अधिकांश नगरीय निकाय में कांग्रेस का साथ दिया.