बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में स्कूल खोलने के आदेश के बाद बलरामपुर जिले में भी तैयारी जोरों पर चल रही है. शनिवार को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों ने छात्रों के माता पिता के साथ बैठक की. मीटिंग में स्कूल खुलने और छात्रों को भेजने पर उनकी राय ली गई.
कोरोना के कारण लगभग 2 सालों से स्कूल का शिक्षण कार्य पूरी तरह से ठप है. बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. ऐसे में परिजन भी बेहद परेशान हैं. आज जैसे ही स्कूल खोलने की सूचना मिलने और इसके लिए मीटिंग की जानकारी मिली तो भारी संख्या में बच्चों के पालक शिक्षकों से चर्चा में आयोजित मीटिंग में पहुंचे.
सभी ने एक राय पर अपनी सहमति दी कि वह अपने बच्चों को नियमों का पालन करते हुए स्कूल भेजेंगे और उनका ध्यान भी रखेंगे. जिसके अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10वीं से 12वीं की कक्षाएं 2 अगस्त 2021 से प्रारंभ की जाए.
बिलासपुर: स्कूलों में लौटी रौनक, छात्रों में दिखा उत्साह
कक्षा एक से 5वीं और कक्षा 8वीं की कक्षाएं प्रारंभ करने के संबंध में पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जा रही है. शहरी क्षेत्रों के लिये संबंधित वार्ड पार्षद और स्कूल की पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त की जा रही है. उनकी अनुशंसा प्राप्त होने पर यह कक्षाएं सोमवार 02 अगस्त 2021 से प्रारंभ की जा सकती हैं.
विद्यार्थियों को कक्षाओं में एक दिवस के अंतराल पर बुलाया जाएगा. प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही छात्र बुलाये जाएंगे. किसी भी विद्यार्थी को यदि सर्दी, खांसी, बुखार आदि हो तो उसे कक्षा में नहीं बैठाया जाएगा. ऑनलाइन कक्षायें यथावत संचालित की जाती रहेंगी.