ETV Bharat / state

बेमेतरा: नगर पंचायत मारो में चुनाव की सुगबुगाहट, मतदाता सूची तैयार करने के निर्देश - maaron nagar panchayat election

नगर पंचायत मारो में मतदाता सूची तैयार करने के लिए कलेक्टर ने नवागढ़ एसडीएम और तहसीलदार को दिशा-निर्देश जारी किया है.

Preparations started for election in Nagar Panchayat Maro at bemetara
नगर पंचायत मारो में चुनाव
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:03 PM IST

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो में अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1994 के प्रावधान के तहत SDM नवागढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है. अपीलीय अधिकारी के कार्याें के लिए अपर कलेक्टर संजय दीवान को जिम्मेदारी दी गई है.

Preparations started for election in Nagar Panchayat Maro at bemetara
नगर पंचायत मारो

जिला कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 2 चरण में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी. प्रचलित परिसीमन के आधार पर वार्डवार मार्किंग कर कम्प्यूटराइजेशन करना और उसका मुद्रण(प्रिंट) कराने का काम होगा. पहले चरण की कार्रवाई 30 जुलाई 2020 से 4 सितम्बर 2020 तक पूरी की जाएगी.

पढ़ें : जशपुर: 5 साल की मासूम से रेप के बाद चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चुनाव तारीख का ऐलान किया जाएगा

मतदाता सूची तैयार करने के लिए कलेक्टर ने नवागढ़ एसडीएम, तहसीलदार को दिशा-निर्देश जारी किया है. दूसरे चरण में 9 सितम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति मंगाई जाएगी. दावा आपत्ति की अंतिम तारीख 18 सितम्बर 2020 दोपहर 3 बजे तक तय की गई है. दावा आपत्ति का निराकरण 23 सितम्बर 2020 तक किया जाएगा. दावा आपत्ति प्रकरण का निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की आखिरी तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिन के अंदर की जाएगी. परिवर्धन(एडिशन), विलोपन(डिलिशन), संशोधन फार्म(अमेंडमेंट फार्म) की साफ्टवेयर में एंट्री का कार्य 3 अक्टूबर तक किया जाएगा. यानि छूटे नामों को मतदाता सूची में शामिल किए जाने, ऋटिपूर्ण नामों का संशोधन किए जाने, अपात्र व्यक्तियों के नामों को विलोपित किए जाने के लिए 3 अक्टूबर तक एंट्री होगी. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा, जिसके पाश्चत चुनाव तारीख का ऐलान किया जाएगा.

बेमेतरा : नगर पंचायत मारो में अब चुनाव की तैयारी शुरू हो गई है. इसके मद्देनजर मतदाता सूची तैयार करने के लिए छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1994 के प्रावधान के तहत SDM नवागढ़ को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है. वहीं तहसीलदार नवागढ़ को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है. अपीलीय अधिकारी के कार्याें के लिए अपर कलेक्टर संजय दीवान को जिम्मेदारी दी गई है.

Preparations started for election in Nagar Panchayat Maro at bemetara
नगर पंचायत मारो

जिला कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 2 चरण में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी. पहले चरण में प्रारंभिक फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार की जाएगी. प्रचलित परिसीमन के आधार पर वार्डवार मार्किंग कर कम्प्यूटराइजेशन करना और उसका मुद्रण(प्रिंट) कराने का काम होगा. पहले चरण की कार्रवाई 30 जुलाई 2020 से 4 सितम्बर 2020 तक पूरी की जाएगी.

पढ़ें : जशपुर: 5 साल की मासूम से रेप के बाद चचेरे भाई ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

चुनाव तारीख का ऐलान किया जाएगा

मतदाता सूची तैयार करने के लिए कलेक्टर ने नवागढ़ एसडीएम, तहसीलदार को दिशा-निर्देश जारी किया है. दूसरे चरण में 9 सितम्बर को निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन कर दावा आपत्ति मंगाई जाएगी. दावा आपत्ति की अंतिम तारीख 18 सितम्बर 2020 दोपहर 3 बजे तक तय की गई है. दावा आपत्ति का निराकरण 23 सितम्बर 2020 तक किया जाएगा. दावा आपत्ति प्रकरण का निराकरण आदेश के विरूद्ध अपील करने की आखिरी तारीख निराकरण आदेश पारित होने के 5 दिन के अंदर की जाएगी. परिवर्धन(एडिशन), विलोपन(डिलिशन), संशोधन फार्म(अमेंडमेंट फार्म) की साफ्टवेयर में एंट्री का कार्य 3 अक्टूबर तक किया जाएगा. यानि छूटे नामों को मतदाता सूची में शामिल किए जाने, ऋटिपूर्ण नामों का संशोधन किए जाने, अपात्र व्यक्तियों के नामों को विलोपित किए जाने के लिए 3 अक्टूबर तक एंट्री होगी. निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 12 अक्टूबर 2020 को किया जायेगा, जिसके पाश्चत चुनाव तारीख का ऐलान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.