बेमेतराः जिले के बावामोहतरा गांव में पोस्ट ऑफिस में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. जहां 7 गांव के 1100 से ज्यादा हितग्राहियों से पैसे जमा करने के नाम पर पोस्टमैन ने रकम लेकर पैसे पोस्ट ऑफिस में जमा नहीं कराए. मामले का खुलासा होने के बाद से पोस्ट ऑफिस में हड़कंप मचा हुआ है.
मामला बावामोहतरा के पोस्ट ऑफिस का है. जहां आसपास के गांव के साथ-साथ बावामोहतरा के लोग समृद्धि सुकन्या योजना सहित तमाम सरकारी योजनाओं के तहत अपनी रकम जमा करने पहुंचते हैं. जिसमें लोगों का मासिक किस्त का जमा खाता है, तो कई लोगों का फिक्स डिपॉजिट खाता भी है. पोस्टमैन पर ग्रामीणों का आरोप है कि उसने लोगों से रकम लेकर और उनके खातों में दस्तखत कराए. लेकिन पोस्ट ऑफिस में पैसा नहीं जमा कराया. जानकारी होने के बाद पता चला कि पोस्टमैन लोगों का पैसा लेकर फरार हो गया है.
ग्रामीणों को चूना लगाकर पोस्टमैन फरार
ग्राम बावामोहतरा में भोले-भाले ग्रामीणों को लाखों का चूना लगाकर पोस्टमैन फरार हो गया है. ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला डाक अधिकारी से पोस्टमैन की शिकायत की है. ग्रमीणों का कहना है कि पोस्टमैन ने उनका खाता नहीं दिया है. साथ ही पोस्टमैन ने हजारों रुपये का हिसाब खाते में नहीं एंट्री किया.
-खबर का असर: PM आवास योजना के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार
ऑनलाइन रिकॉर्ड में बैलेंस जीरो
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऑनलाइन रिकॉर्ड में भी बैलेंस जीरो है. उनका कहना है कि 20 हजार से लेकर लाखों रुपये तक पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया था. लेकिन जब खातों को ऑनलाइन किया जा रहा है, तो उनके खातों में रकम दिखाई नहीं दे रहा है. जिससे लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. वहीं ग्रामीण दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं. पोस्ट ऑफिस में जो जिम्मेदार अधिकारी हैं. उनका कहना है कि, संबंधित लोगों का बयान और उनके क्लेम का फॉर्म भरवाया जा रहा है.