ETV Bharat / state

बेमेतरा में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर की सेवाएं - बेमेतरा कोरोना अपडेट

बेमेतरा जिले में कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों के लिए पोस्ट कोविड केयर OPD शुरू होने जा रहा है. इस OPD में स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स बैठेंगे. जो अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी से संबंधित परेशानी के बारे में मरीजों से चर्चा कर उनकी परेशानी दूर करेंगे.

post-covid-care-services-will-start-soon-in-bemetra
बेमेतरा में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर की सेवाएं
author img

By

Published : May 25, 2021, 12:16 PM IST

बेमेतरा: जिला अस्पताल बेमेतरा में पोस्ट कोविड केयर OPD जल्द शुरु होने वाली है. इसके लिए शासन के निर्देश पर अस्पताल की OPD में कोविड केयर से अलग कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की यूनिट बनाकर पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें जल्द डॉक्टर बैठना शुरु कर देंगे. इससे मरीजों को इलाज मिलना शुरु हो जाएगा. इसके मद्देनजर CMHO डॉ सतीश शर्मा ने 4 डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की है.

प्रमुख सचिव ने दिए OPD शुरू करने के निर्देश

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं अवसाद, बेचैनी, नींद की कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए जिला अस्पतालों में शीघ्र ही पोस्ट कोविड केयर OPD शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

post-covid-care-services-will-start-soon-in-bemetra
बेमेतरा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर OPD

जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर OPD
OPP में फिजिशियन, नेत्र रोग, ENT, मेडिसिन के साथ-साथ मनोचिकित्सक की उपस्थिति जरूरी होगी. अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला अस्पताल बेमेतरा में पोस्ट कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. OPD में ही बने पोस्ट कोविड केयर सेंटर में जल्द OPD शुरु हो जाएगी. जिसके बाद मरीजों को इधर-उधर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

गांव-गांव ईटीवी भारत: बेमेतरा के मारो गांव में अब तक शुरू नहीं हो पाया कोविड अस्पताल

पोस्ट कोविड OPD शुरू होने के ये होंगे फायदे
कोरोना की दूसरी लहर में कई डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कोविड मरीजों के डिस्चार्ज के बाद होने वाली समस्याओं में कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के प्रकरण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. अब कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलोअप और किसी भी प्रकार के लक्षणों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर का लाभ मिल सकेगा.

पोस्ट कोविड केयर OPD में जिले के इन डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. वंदना भेले से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के इस क्लीनिक में मरीजों के उपचार के लिए OPD यूनिट का गठन किया गया है. एक दो दिन में OPD की नई व्यवस्था में उपचार के लिए उपलब्ध चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे-अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए जिला अस्पताल में OPD संचालित करेंगे. पोस्ट कोविड केयर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अलग OPD शुरू किया जा रहा है.

पोस्ट कोविड केयर OPD में होंगे ये डॉक्टर
डॉ अरविंद साहू (अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक) 9893148842, डॉ. दीक्षा कश्यप (चिकित्सा अधिकारी ) 7011937327, डॉ. नरेश लांगे (नेत्र रोग) 9425156424, डॉ. दीपक मिरे चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9406353630, डॉ. सुचिता गोयल चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित, डॉ. योगिता बाली देवांगन (फिजियोथेरेपिस्ट ) 8109645932 की ड्यूटी लगाई गई है.

बेमेतरा: जिला अस्पताल बेमेतरा में पोस्ट कोविड केयर OPD जल्द शुरु होने वाली है. इसके लिए शासन के निर्देश पर अस्पताल की OPD में कोविड केयर से अलग कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की यूनिट बनाकर पोस्ट कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है. जिसमें जल्द डॉक्टर बैठना शुरु कर देंगे. इससे मरीजों को इलाज मिलना शुरु हो जाएगा. इसके मद्देनजर CMHO डॉ सतीश शर्मा ने 4 डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित की है.

प्रमुख सचिव ने दिए OPD शुरू करने के निर्देश

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं अवसाद, बेचैनी, नींद की कमी इत्यादि से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए जिला अस्पतालों में शीघ्र ही पोस्ट कोविड केयर OPD शुरू करने के निर्देश दिए हैं.

post-covid-care-services-will-start-soon-in-bemetra
बेमेतरा जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर OPD

जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी पोस्ट कोविड केयर OPD
OPP में फिजिशियन, नेत्र रोग, ENT, मेडिसिन के साथ-साथ मनोचिकित्सक की उपस्थिति जरूरी होगी. अब स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिला अस्पताल बेमेतरा में पोस्ट कोविड केयर सेंटर बना दिया गया है. OPD में ही बने पोस्ट कोविड केयर सेंटर में जल्द OPD शुरु हो जाएगी. जिसके बाद मरीजों को इधर-उधर इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

गांव-गांव ईटीवी भारत: बेमेतरा के मारो गांव में अब तक शुरू नहीं हो पाया कोविड अस्पताल

पोस्ट कोविड OPD शुरू होने के ये होंगे फायदे
कोरोना की दूसरी लहर में कई डॉक्टरों द्वारा ओपीडी बंद करने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. कोविड मरीजों के डिस्चार्ज के बाद होने वाली समस्याओं में कोविड मरीजों में ब्लैक फंगस के प्रकरण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट पर है. अब कोविड-19 से ठीक हुए मरीजों के नियमित फॉलोअप और किसी भी प्रकार के लक्षणों के उपचार के लिए जिला अस्पताल में पोस्ट कोविड केयर का लाभ मिल सकेगा.

पोस्ट कोविड केयर OPD में जिले के इन डॉक्टरों की लगी ड्यूटी
सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. वंदना भेले से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के इस क्लीनिक में मरीजों के उपचार के लिए OPD यूनिट का गठन किया गया है. एक दो दिन में OPD की नई व्यवस्था में उपचार के लिए उपलब्ध चिकित्सक उपस्थित रहेंगे. कोविड मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं जैसे-अवसाद, बेचैनी, नींद में कमी से संबंधित परामर्श और उपचार के लिए जिला अस्पताल में OPD संचालित करेंगे. पोस्ट कोविड केयर और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अलग OPD शुरू किया जा रहा है.

पोस्ट कोविड केयर OPD में होंगे ये डॉक्टर
डॉ अरविंद साहू (अस्थि रोग विशेषज्ञ चिकित्सक) 9893148842, डॉ. दीक्षा कश्यप (चिकित्सा अधिकारी ) 7011937327, डॉ. नरेश लांगे (नेत्र रोग) 9425156424, डॉ. दीपक मिरे चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित 9406353630, डॉ. सुचिता गोयल चिकित्सा अधिकारी, मानसिक स्वास्थ्य प्रशिक्षित, डॉ. योगिता बाली देवांगन (फिजियोथेरेपिस्ट ) 8109645932 की ड्यूटी लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.