बेमेतरा : जिले के सरदा गांव में सचिव के पदभार मामले में चल रही गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण कलेक्टोरेट पहुंचे. वहां पहुंच उन्होंने पूर्व महिला सचिव पर आरोप लगाते हुए कहा कि नीतू साहू का एक महीने पहले ही स्थांनातरण हो चुका है. इसके बावजूद वे पद छोड़ने को तैयार नहीं है.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि प्रशासन के आदेश के बाद भी महिला सचिव पद छोड़ने को तैयार नहीं है. साथ जब भी नवनियुक्त सचिव पदभार ग्रहण करने के लिए आते हैं तो नीतू साहू उन्हें पद ग्रहण नहीं करने देती हैं.
मिल रहा राजनीतिक सहयोग
मामले में गांव के सरपंच और उपसरपंच का आरोप है कि इस संबंध में राजनीति की जा रही है. राजनीतिक संरक्षण की वजह से भी सचिव नीतू साहू अब भी पद पर बनी हुई है.
क्या पूरा है मामला
दरअसल, पूरा मामला बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा पंचायत का है. महिला सचिव के लगातार कार्यालय नहीं पहुंचने से उनका ट्रांसफर कर दिया गया था. स्थांनातरण के बाद भी वे आज भी पद नहीं छोड़ रही है जबकि नए सचिव की नियुक्ति भी कर दी गई है.