ETV Bharat / state

बेमेतरा: सौंदर्यीकरण काम में पाइपलाइन फूटी, पालिका ने PWD से की 75 लाख की मांग

बेमेतरा में सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ फोड़ का काम जारी है. जिससे नगर पालिका द्वारा जलवाहिनी योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन की क्षति हुई है. नगर पालिका ने कलेक्टर को पत्र लिख कर 75 लाख 71 हजार की व्यवस्थापन राशि दिलवाने की मांग की है.

Pipeline broken in bemetara
सौंदर्यीकरण काम में पाइपलाइन फूटी,
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 9:59 PM IST

बेमेतरा: नवागढ़ तिराहा से लेकर बेरला तिराहा तक सौंदर्यीकरण का काम पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ फोड़ का काम जारी है. जिससे नगर पालिका द्वारा जलवाहिनी योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन की क्षति हुई है. जिसकी वजह से जलापूर्ति बाधित हो गई है. जिसे देखते हुए नगर पालिका ने कलेक्टर को पत्र लिख कर 75 लाख 71 हजार की व्यवस्थापन राशि दिलवाने की मांग की है.

सौंदर्यीकरण काम में पाइपलाइन फूटी

बता दें कि नगर में करोड़ों की लागत से कवर्धा रोड से बेरला तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़क वन वे है और हरे पेड़ की कटाई भी जारी है. सड़क किनारे डिवाइडर खतरा का सबब बन हुए है. वहीं अब सड़क किनारे जल वाहिनी योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार किया गया था, जो सड़क चौड़ीकरण के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है.

पढ़ें-बेमेतरा विधायक ने करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

कुल 75 लाख 71 हजार रुपये की मांग

पालिका के मुताबिक

  • केके ढाबा रायपुर रोड से नवागढ़ चौक तक के लिए 52 लाख 78 हजार रुपये होगा खर्च
  • रायपुर रोड से प्रताप चौक तक 3 लाख 65 हजार
  • नलकूप खनन के लिए 13 लाख 89 हजार
  • कवर्धा रोड में क्रॉसिंग काम के लिए 2 लाख.
  • निजी कनेक्शन के लिए 452 हजार
  • जीआई पाइप लाइन बिछाने 2 लाख 87 हजार

इस प्रकार कुल 75 लाख 71 हजार की राशि व्यवस्थापन के लिए मांगी गई है.

बेमेतरा: नवागढ़ तिराहा से लेकर बेरला तिराहा तक सौंदर्यीकरण का काम पीडब्ल्यूडी विभाग कर रहा है. सड़क चौड़ीकरण के लिए तोड़ फोड़ का काम जारी है. जिससे नगर पालिका द्वारा जलवाहिनी योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन की क्षति हुई है. जिसकी वजह से जलापूर्ति बाधित हो गई है. जिसे देखते हुए नगर पालिका ने कलेक्टर को पत्र लिख कर 75 लाख 71 हजार की व्यवस्थापन राशि दिलवाने की मांग की है.

सौंदर्यीकरण काम में पाइपलाइन फूटी

बता दें कि नगर में करोड़ों की लागत से कवर्धा रोड से बेरला तिराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है. सड़क वन वे है और हरे पेड़ की कटाई भी जारी है. सड़क किनारे डिवाइडर खतरा का सबब बन हुए है. वहीं अब सड़क किनारे जल वाहिनी योजना के तहत पाइप लाइन विस्तार किया गया था, जो सड़क चौड़ीकरण के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है.

पढ़ें-बेमेतरा विधायक ने करोड़ों रुपयों के विकासकार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

कुल 75 लाख 71 हजार रुपये की मांग

पालिका के मुताबिक

  • केके ढाबा रायपुर रोड से नवागढ़ चौक तक के लिए 52 लाख 78 हजार रुपये होगा खर्च
  • रायपुर रोड से प्रताप चौक तक 3 लाख 65 हजार
  • नलकूप खनन के लिए 13 लाख 89 हजार
  • कवर्धा रोड में क्रॉसिंग काम के लिए 2 लाख.
  • निजी कनेक्शन के लिए 452 हजार
  • जीआई पाइप लाइन बिछाने 2 लाख 87 हजार

इस प्रकार कुल 75 लाख 71 हजार की राशि व्यवस्थापन के लिए मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.