ETV Bharat / state

बेमेतरा: बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की महिलाओं की जमकर पिटाई - बच्चा चोरी की अफवाह

बेमेतरा के भालेसर गांव में तीन महिलाओं को बच्चा चोर समझकर मारपीट की गई. कंडरका पुलिस तीनों महिलाओं को थाने लेकर आई. महिलाओं से संबंधित थाने से बातचीत कर महिलाओं को छोड़ा गया. तीनों महिलाएं भीख मांगकर गुजर बसर करती हैं.

people-of-bhalesar-assaulted-women-for-child-theft-in-bemetra
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 2:20 AM IST

Updated : Jan 30, 2021, 8:16 AM IST

बेमेतरा: कंडरका चौकी के भालेसर गांव में तीन महिलाओं को बच्चा चोर समझकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के मुताबिक सूने घर में तीनों महिलाएं भीख मांगने के लिए पहुंची थी. महिलाएं जब घर पहुंची, तब बच्चे खेल रहे थे. उन्हें देखकर वे भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. ग्रामीणों ने महिलाओं की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई

पढ़ें: जशपुर: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाया बच्चा चोरी का केस

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी महिला की पिटाई
कंडरका चौकी की पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर भालेसर गांव पहुंची. पुलिस महिलाओं को कंडरका चौकी ले आई. ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे. ग्रामीण महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कहने लगे. चौकी प्रभारी ने भीख मांगने आई महिलाओं से कड़ी पूछताछ की. उनके गांव का पता किया.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
कंडरका चौकी पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें: बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त महिला की पिटाई

भीख मांगकर करती हैं गुजर बसर

कंडरका पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं से संबंधित थाने में बातचीत की गई. तब पता चला कि ये भीख मांगने वाली महिलाएं हैं. जो गांव-गांव और गली-गली घूमकर भीख मांगती हैं. भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई

पुलिस ने मामला सुलझाया
कंडरका चौकी प्रभारी आनंद कुमार कोमरा ने ईटीवी भारत को बताया कि ग्रामीणों ने महिलाओं से मारपीट की है. तीनों महिलाओं को पुलिस चौकी ले आई है. उनके संबंधित थानों में बातचीत की गई. तीनों महिलाएं पाटन के पर्रा गांव की रहने वाली हैं. जो गांव-गांव में मांगकर अपना गुजारा करती हैं. ये महिलाएं बच्चा चोर नही हैं. इसके बाद ग्रामीण वहां से गए.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे

बेमेतरा: कंडरका चौकी के भालेसर गांव में तीन महिलाओं को बच्चा चोर समझकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों के मुताबिक सूने घर में तीनों महिलाएं भीख मांगने के लिए पहुंची थी. महिलाएं जब घर पहुंची, तब बच्चे खेल रहे थे. उन्हें देखकर वे भागने लगे. तभी ग्रामीणों ने बच्चा चोरी की अफवाह फैला दी. ग्रामीणों ने महिलाओं की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई

पढ़ें: जशपुर: 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सुलझाया बच्चा चोरी का केस

बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने कर दी महिला की पिटाई
कंडरका चौकी की पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर भालेसर गांव पहुंची. पुलिस महिलाओं को कंडरका चौकी ले आई. ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे. ग्रामीण महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की बात कहने लगे. चौकी प्रभारी ने भीख मांगने आई महिलाओं से कड़ी पूछताछ की. उनके गांव का पता किया.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
कंडरका चौकी पहुंचे ग्रामीण

पढ़ें: बच्चा चोर समझ कर एक विक्षिप्त महिला की पिटाई

भीख मांगकर करती हैं गुजर बसर

कंडरका पुलिस ने बताया कि तीनों महिलाओं से संबंधित थाने में बातचीत की गई. तब पता चला कि ये भीख मांगने वाली महिलाएं हैं. जो गांव-गांव और गली-गली घूमकर भीख मांगती हैं. भीख मांगकर अपना गुजारा करती हैं.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
बच्चा चोर समझकर ग्रामीणों ने की महिलाओं जमकर पिटाई

पुलिस ने मामला सुलझाया
कंडरका चौकी प्रभारी आनंद कुमार कोमरा ने ईटीवी भारत को बताया कि ग्रामीणों ने महिलाओं से मारपीट की है. तीनों महिलाओं को पुलिस चौकी ले आई है. उनके संबंधित थानों में बातचीत की गई. तीनों महिलाएं पाटन के पर्रा गांव की रहने वाली हैं. जो गांव-गांव में मांगकर अपना गुजारा करती हैं. ये महिलाएं बच्चा चोर नही हैं. इसके बाद ग्रामीण वहां से गए.

People of Bhalesar assaulted women for child theft in bemetra
ग्रामीण और महिलाएं ट्रैक्टर से कंडरका चौकी पहुंचे
Last Updated : Jan 30, 2021, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.