बेमेतरा: संसदीय सचिव बनने के बाद पहली बार विधायक गुरुदयाल सिंह नवागढ़ पहुंचे. जहां कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विधायक बंजारे का फूल माला से स्वागत किया. बेमेतरा से लेकर नवागढ़ तक सड़कों पर समर्थकों का हुजूम लगा रहा है. नवागढ पहुंचने के बाद समर्थकों ने नगर पंचायत में विधायक को लड्डू से तौला और केक काट कर विधायक को शुभकामना और बधाई दी.
संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे बेमेतरा से निकलने के बाद चारभाटा, ढोलिया, झाल, अतरिया, झालम, पड़कीडीह, अंधियारखोर, खपरी, छेरकापुर में समर्थकों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. जब वे नवागढ़ पहुंचे तो बस स्टैंड चौक में उन्हें लड्डू से तौला गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस के पदाधिकारी और समर्थक मौजूद रहे.
विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने संसदीय सचिव बनने पर कहा कि 'नवागढ़ क्षेत्र की जनता और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आशीर्वाद से संसदीय सचिव बना हूं. अंचल के लिए भाजपा ने कई साल राज करने के बाद भी कुछ नहीं किया. हमने जो घोषणा पत्र में वादे किए हैं, उसे जरूर पूरा करेंगे'.
पढ़ें-इन मंत्रियों के साथ अटैच किए गए ये संसदीय सचिव, देखिए किसे मिली क्या जिम्मेदारी ?
मिली ये जिम्मेदारी
बता दें कि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे को मंत्री टीएस सिंहदेव के साथ अटैच किया गया है. यह पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन, वाणिज्यिक कर (जीएसटी) विभाग देखेंगे.