बेमेतरा: कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए सौंपे गए कामों की जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की है. कलेक्टर ने आदेश जारी कर काम में लापरवाही बरतने पर साजा ब्लॉक के पंचायत सचिव जनक लाल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
जिले के साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नवागांव गहिरा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव जनक लाल यादव को वैश्विक महामारी के मद्देनजर जवाबदारी सौंपी गई थी जिसका पालन नहीं करने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत एसडीएम से की थी. एसडीएम ने जब अपनी तरफ से जांच की तो मौके पर शिकायत सही पाया जिसके बाद कलेक्टर को प्रतिवेदन सौंपा था. जिस पर कलेक्टर ने निलंबन की कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया.
कलेक्टर कोरोना से बचाव के लिए लगातार कर रहे काम
बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल कोरोना वायरस से बचाव और नियंत्रण को लेकर लगातार काम कर रहे हैं. कई बार लोगों से कोरोना से बचाव को लेकर अपील भी की जा रही है और लोगों को घरों में रहने की हिदायत जा रही है. अधिकारियों को भी निर्देश दिया जा रहा है कि वो लगातार कोरोना से बचाव की दिशा में काम करें ताकि कोरोना से लोगों को बचाया जा सके.
कोरोना के रोकथाम को लेकर कलेक्टर सख्त
कलेक्टर कोरोना को लेकर काफी गंभीर है. ऐसी हालत में जिम्मेदारों की लापरवाही पर कलेक्टर ने सख्ती दिखाते हुए आदेश जारी करते हुए पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
पढ़ें- बेमेतरा: शराब बिक्री को लेकर अलग-अलग स्थानों में विरोध प्रदर्शन
जारी आदेश में छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1999 के उपनियम 4(1) में दिए गए प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबति किया गया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत साजा निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.