दुर्ग :सीआईएसएफ की अंतर क्षेत्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता भिलाई में शुरु हुई. प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआईएसएफ के उप महानिरीक्षक डॉक्टर अनिल पांडेय ने किया. उद्घाटन समारोह के दौरान खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया गया. भिलाई के उतई स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित इस प्रतियोगिता में देश भर की छह टीमों ने हिस्सा लिया है.
ट्रेनिंग सेक्टर ने जीता पहला मैच : लीग आधार पर खेली जा रही इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ट्रेनिंग सेक्टर और सेन्ट्रल सेक्टर के बीच खेला गया.इसमें ट्रेनिग सेक्टर के खिलाड़ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए सेन्ट्रल सेक्टर की टीम को 24-08 से मात दी. वहीं प्रतियोगिता का दूसरा मैच एयरपोर्ट सेक्टर की टीम ने जीता. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के उपहानिरीक्षक डॉक्टर अनिल पांडे ने प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी.
जवानों की शारीरिक और मानसिक क्षमताओं में वृद्धि के साथ ही टीम भावना से काम करने के मकसद से बल खेलों का आयोजन करता है- डॉक्टर अनिल पांडेय, उपमहानिरीक्षक
तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर बल के वरिष्ठ कमांडेंट डॉक्टर जफर इकबाल भी विशेष रूप से मौजूद थे.प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर को होगा.इस प्रतियोगिता के माध्यम से टीम के रूप में काम करने का जज्बा जवानों के मन में पैदा होता है.