बेमेतरा: धान खरीदी पूर्ण होने के महीनों बीतने के बाद भी धान का उठाव नहीं हो पाया है. परिवहन नहीं होने के कारण उपार्जन केंद्रों में डंप पड़ा धान अब बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ रहा है. जिले में कुल 4 लाख 96 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है, जिसमें अब तक 70 फीसदी का ही परिवहन हो पाया है. 30 फीसदी धान अब भी धान खरीदी केंद्रों में पड़े हुए हैं, जो बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ रहे हैं.
कलेक्टर शिवअनंत तायल ने बताया कि बीच में धान की ट्रांसपोर्टिंग धीमी हुई थी, अब दोबारा शुरू कर दी गई है. अब धान दुर्ग संग्रहण केंद्र में भेजा जा रहा है. उन्होंने हालात को सामान्य बताया.
![Paddy rotting in paddy procurement centers in bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-dhaan-pariwahan-samsya-rtu-cg10007_06042020114204_0604f_1586153524_426.jpg)
![Paddy rotting in paddy procurement centers in bemetra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bmt-01-dhaan-pariwahan-samsya-rtu-cg10007_06042020114204_0604f_1586153524_202.jpg)