बेमेतरा: जिले में सड़क हादसे रुकने नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन बड़ी घटनाएं हो रही हैं. नवागढ़-बेमेतरा मार्ग पर एक कार ओवरलोडेड खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई. हादसा इतना भयानक था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए. मृतक की पहचान नवागढ़ जनपद सदस्य लाखन सिंह के बड़े भाई यशवंत कुर्रे के रूप में हुई है.
आधी रात की घटना
पूरी घटना बीते रात की है, जहां नवागढ़-बेमेतरा मार्ग के अतरिया मोड़ पर शाम करीब 4 बजे ओवरलोडेड ट्रक तकनीकी फॉल्ट की वजह से रोड पर खड़ी थी, जिसके आगे-पीछे कोई भी सांकेतिक जानकारी नहीं होने के कारण रात करीब 1 बजे बेमेतरा की ओर से आ रही तेज कार पीछे से ट्रक में जा घुसी, जिससे कार चालक यशवंत कुर्रे के सिर पर गंभीर चोट आई, जिसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक यशवंत कुर्रे नवागढ़ के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
बीच सड़क पर खड़े ट्रक के कारण दुर्घटना
आए दिन भारी-भरकम वाहनों के बिगड़ जाने के कारण उसे सड़क पर ही खड़ा कर दिया जाता है, जिससे लोग हादसे का शिकार होते हैं. पुलिस के मुताबिक, सांकेतिक बोर्ड नहीं होने के कारण ये घटना घटित हुई है.
पढ़ें: रायगढ़: सड़क हादसे में एक की मौत, 3 घायल
छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे सड़क हादसे
छत्तीसगढ़ में अनलॉक की प्रक्रिया के बाद से तेजी से हादसे बढ़े हैं. आए दिन लोग हादसों के शिकार हो रहे हैं. हाल के दिनों में कई दर्दनाक हादसे हुए हैं.
भारत में सड़क दुर्घटना के आंकड़े
- हर साल सड़क दुर्घटना में 3% का इजाफा हो रहा है.
- सड़क हादसे के शिकार होने वाले 78% लोग 20 से 40 साल की उम्र के होते हैं.
- हर साल 5 लाख लोग सड़क हादसे के शिकार हो रहे हैं.
- हर साल सड़क हादसे से करीब 1 लाख 10 हजार लोगों की मौत होती है.