बेमेतरा: कोरोना से जारी जंग में अस्पतालों में काम कर रहे नर्स अहम भूमिका निभा रही हैं. अस्पतालों में दिन-रात ड्यूटी में तैनात नर्स मानवता का परिचय दे रही हैं. वे अस्पताल के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर में मानवता का परिचय दे रही हैं. जिससे आम लोगो को भी सीख लेने की जरूरत है.
ऐसा ही मानवता का अद्भुत दृश्य बेमेतरा जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में बनाए गए कोरोना टेस्ट सेंटर का है. जिसके ठीक पीछे जांच केंद्र में ड्यूटी कर रही नर्स का एक विकलांग को खाना खिलाते हुए वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बेमेतरा में भाजपा का दीनदयाल रसोई केंद्र शुरू, जरूरतमंदों को मिल रहा निशुल्क भोजन
खाना मांग रहा था विकलांग
बताया जा रहा है कि विकलांग कोरोना जांच केंद्र के बाहर खाना मांग रहा था. तभी जांच केंद्र में ड्यूटी पर तैनात नर्स की नजर उस पर पड़ी, नर्स अपने हिस्सा का खाना विकलांग को अपने हाथों से खिलाया. कोविड जांच कराने आए लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया. जो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बेमेतरा में टीकाकरण को लेकर युवाओं में काफी उत्साह
जिले में की जा रही भोजन की व्यवस्था
बेमेतरा में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन के दौरान लगातार समाजसेवी और राजनीतिक दल लोगों के लिए राशन भोजन और अन्य कई प्रकार की सहायता पहुंचा रहे हैं. जो एक सभ्य समाज का परिचय है. शुक्रवार को सोशल मीडिया में बेमेतरा स्टाफ नर्स द्वारा विलकांग को भोजन कराने की तस्वीरें समाज को एक सीख दे रही है.