ETV Bharat / state

बेमेतरा : कमिश्नर के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप, कई प्रशासनिक अफसर को मिला नोटिस - दुर्ग संभाग कमिश्नर

दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने जिले के बेरला अंतर्गत अनुविभाग, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया.

notice to the administrative officers in bemetara
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 11:32 AM IST

Updated : Jun 26, 2019, 11:38 AM IST

बेमेतरा : बेरला के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही भारी पड़ा है. दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने जिले के बेरला अंतर्गत अनुविभाग, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया.

इस दौरान बड़ी संख्या में प्रकरण पेंडिग होने पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार पोरस वेंटल और जनपद पंचायत सीईओ शिशिर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कमिश्नर ने न्यायालय अ.वि. अधिकारी (रा.) में नामांतरण, डायर्वसन, पंचायत एवं अन्य मदों के दर्ज प्रकरणों से संबंधित राजस्ववाद पंजी, काजलिस्ट का अवलोकन किया. कहा कि, किसी भी प्रकरण में तर्क के लिए अधिक समय देकर लंबित न रखा जाए. वहीं दर्ज राजस्व प्रकरणों को नियत समय में निराकरण के निर्देश दिए.

Read more: 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया, नहीं पटा रहे कई बड़े रसूखदार सरकारी विभाग

मिले ये निर्देश
कमिश्नर ने न्यायालय में सर्वाधिक अ-2 डायवर्सन के लंबित 68 प्रकरण एवं अ-89 पंचायतों के लंबित 9 प्रकरणों एवं अन्य श्रेणी में कुल 272 लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए. साथ ही एक वर्ष से अधिक लंबित 13 प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए. इस प्रकार तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रकरण लंबित मिलने पर जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

Read more: क्लास के समय बच्चे बाहर दिखे तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर

इन्हें मिला नोटिस
बता दें कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू कुंजबिहारी देवांगन, न्यायालय तहसीलदार में पदस्थ बाबू ईश्वर वैष्णव और कन्हैयालाल श्रीवास्तव को प्रकरण ऑनलाइन नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया है. वहीं जनपद कार्यालय में पसरी गंदगी को देखकर जनपद सीईओ शिशिर शर्मा को नोटिस जारी किया गया है.

बेमेतरा : बेरला के अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही भारी पड़ा है. दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर ने जिले के बेरला अंतर्गत अनुविभाग, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत का आकस्मिक निरीक्षण किया.

इस दौरान बड़ी संख्या में प्रकरण पेंडिग होने पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, नायब तहसीलदार पोरस वेंटल और जनपद पंचायत सीईओ शिशिर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कमिश्नर ने न्यायालय अ.वि. अधिकारी (रा.) में नामांतरण, डायर्वसन, पंचायत एवं अन्य मदों के दर्ज प्रकरणों से संबंधित राजस्ववाद पंजी, काजलिस्ट का अवलोकन किया. कहा कि, किसी भी प्रकरण में तर्क के लिए अधिक समय देकर लंबित न रखा जाए. वहीं दर्ज राजस्व प्रकरणों को नियत समय में निराकरण के निर्देश दिए.

Read more: 26 करोड़ का बिजली बिल बकाया, नहीं पटा रहे कई बड़े रसूखदार सरकारी विभाग

मिले ये निर्देश
कमिश्नर ने न्यायालय में सर्वाधिक अ-2 डायवर्सन के लंबित 68 प्रकरण एवं अ-89 पंचायतों के लंबित 9 प्रकरणों एवं अन्य श्रेणी में कुल 272 लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत करने के निर्देश दिए. साथ ही एक वर्ष से अधिक लंबित 13 प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी दिए. इस प्रकार तहसीलदार और नायब तहसीलदार के न्यायालय में प्रकरण लंबित मिलने पर जल्द निपटाने के निर्देश दिए.

Read more: क्लास के समय बच्चे बाहर दिखे तो शिक्षक पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर

इन्हें मिला नोटिस
बता दें कि एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू कुंजबिहारी देवांगन, न्यायालय तहसीलदार में पदस्थ बाबू ईश्वर वैष्णव और कन्हैयालाल श्रीवास्तव को प्रकरण ऑनलाइन नहीं करने के कारण नोटिस जारी किया गया है. वहीं जनपद कार्यालय में पसरी गंदगी को देखकर जनपद सीईओ शिशिर शर्मा को नोटिस जारी किया गया है.

Intro:एंकर-राजस्व प्रकरणो के निराकरण में लापरवाही बेरला के अधिकारीयो को भारी पड़ गया है अचानक जांच में पहुँचे दुर्ग संभाग के कमिश्नर दिलीप वासनीकर द्वारा बेमेतरा जिला के अंतर्गत अनुविभाग बेरला, कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी बेरला, तहसीलदार बेरला , नायब तहसीलदार एवं कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेरला का आकस्मिक निरीक्षण किया और बड़ी संख्या में प्रकरण पेंडिग होने पर तहसीलदार अजय चंद्रवंशी नायाब तहसीलदार पोरस वेंटल और जनपद पंचायत सीईओ शिशिर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।Body:कमिश्नर ने न्यायालय अ.वि.अधिकारी (रा.) में नामांतरण, डायर्वसन, पंचायत एवं अन्य मदों के दर्ज प्रकरणों से संबंधित राजस्व वाद पंजी, काज लिस्ट का अवलोकन लिया गया। किसी भी प्रकरण में तर्क हेतु अत्यधिक समय दिया जाकर लंबित न रखा जाए। दर्ज राजस्व प्रकरणों को नियत समय में निराकरण करने के निर्देश दिए गए। न्यायालय में सर्वाधिक अ-2 डायवर्सन के लंबित 68 प्रकरण एवं अ-89 पंचायतों के लंबित 9 प्रकरणों एवं अन्य श्रेणी में कुल 272 लंबित प्रकरणों को तत्काल निराकृत किए जाने के निर्देश दिए गए साथ ही एक वर्ष से अधिक लंबित 13 प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश। इसी प्रकार तहसीलदार और नायाब तहसीलदार के न्यायालय में प्रकरण लंबित मिले जिसे जल्द निपटाने के निर्देश दिए गये।Conclusion:एसडीएम कार्यालय बेरला में पदस्थ बाबू कुंजबिहारी देवांगन न्यायालय तहसीदार में पदस्थ बाबू ईश्वर वैष्णव कन्हैयालाल श्रीवास्तव को प्रकरण ऑनलाइन नही करने के कारण नोटिस जारी किया गया वही जनपद कार्यालय में पसरी गंदगी देखकर जनपद सीईओ शिशिर शर्मा को नोटिस जारी किया गया ।
डेस्क-खबर में फ़ोटो बस मिल पाई है।
Last Updated : Jun 26, 2019, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.