ETV Bharat / state

थमा है देश लेकिन नहीं थम रहे नक्सली, 2 हफ्ते में 15 से अधिक वारदातों को दिया अंजाम - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से ही नक्सली लगातार सक्रिय होकर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में अपने खूनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

Naxalites committing incidents between lockdowns in Bastar
नक्सली दे रहे वारदातों को अंजाम
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 3:39 PM IST

Updated : Apr 19, 2020, 5:12 PM IST

जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश और दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इसकी वजह से देश में लॉकडाउन की स्थिति है. वहीं इन सबके बीच बस्तर में नक्सली सक्रिय होकर एक के बाद एक खूनी वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं. संभाग में पिछले 2 हफ्ते में नक्सली 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

नक्सली दे रहे वारदातों को अंजाम

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से ही नक्सली लगातार सक्रिय होकर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में खूनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या करने के साथ ही वाहनों में आगजनी और आईडी बम लगाकर जवानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 2 हफ्ते में 15 से भी ज्यादा वारदातों को नक्सली अंजाम दे चुके हैं.

इन घटनाओं को दिया अंजाम

नक्सली सुकमा जिले के दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में मौजूद पुलिया को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाने के साथ, सुकमा के बड़ेसट्टी में ही एक ग्रामीण की हत्या और पुष्पाल में आईडी ब्लास्ट में जवान को निशाना बनाने के साथ सड़क खोदने जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा बस्तर जिले में दरभा ब्लॉक के भडरीमहू गांव में मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या, कावापाल इलाके में सरेंडर किए 20 से ज्यादा लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके. वहीं बीजापुर जिले में सहायक आरक्षक की हत्या, सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार की हत्या और वाहनों में आगजनी जैसी घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. वहीं दंतेवाड़ा में सड़क मार्ग खोदने के साथ ही नक्सली आईडी ब्लास्ट भी कर चुके है.

अब तक की नक्सल वारदात

  • 28 मार्च दंतेवाड़ा में आगजनी, कोई हताहत नहीं
  • 8 अप्रैल सुकमा में पुलिया में ब्लास्ट
  • 12 अप्रैल सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
  • 13 अप्रैल सुकमा में एक ग्रामीण की हत्या
  • 16 अप्रैल बीजापुर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
  • 16 अप्रैल बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या
  • 16 अप्रैल दरभा ब्लॉक में एक ग्रामीण की हत्या
  • 18 अप्रैल सुकमा में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर

नक्सलियों को किया ढेर

लॉकडॉउन के दौरान बस्तर पुलिस ने भी लगातार ऑपरेशन चलाया है. इसके तहत दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़ के दौरान एक हार्डकोर इनामी नक्सली को मार गिराने के साथ ही सुकमा में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को भी मार गिराया है. इसके अलावा 6 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस चला रही अभियान

कोंडागांव जिले में 26 मार्च को बड़ी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किए गए हैं. एक तरफ जहां आंध्र प्रदेश और ओडिशा के नक्सली लीडर इस संकट की घड़ी में सीजफायर का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर और दक्षिण बस्तर में नक्सली खूनी खेल रहे हैं. फिलहाल बस्तर पुलिस भी नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए और लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने के लिए लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.

जगदलपुर: वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से देश और दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इसकी वजह से देश में लॉकडाउन की स्थिति है. वहीं इन सबके बीच बस्तर में नक्सली सक्रिय होकर एक के बाद एक खूनी वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं. संभाग में पिछले 2 हफ्ते में नक्सली 15 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

नक्सली दे रहे वारदातों को अंजाम

दरअसल कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बाद से ही नक्सली लगातार सक्रिय होकर बस्तर के अंदरूनी क्षेत्रों में खूनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. मुखबिरी के शक में ग्रामीणों की हत्या करने के साथ ही वाहनों में आगजनी और आईडी बम लगाकर जवानों को निशाना बना रहे हैं. पिछले 2 हफ्ते में 15 से भी ज्यादा वारदातों को नक्सली अंजाम दे चुके हैं.

इन घटनाओं को दिया अंजाम

नक्सली सुकमा जिले के दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग में मौजूद पुलिया को आईडी ब्लास्ट कर उड़ाने के साथ, सुकमा के बड़ेसट्टी में ही एक ग्रामीण की हत्या और पुष्पाल में आईडी ब्लास्ट में जवान को निशाना बनाने के साथ सड़क खोदने जैसे वारदात को अंजाम दे चुके हैं. इसके अलावा बस्तर जिले में दरभा ब्लॉक के भडरीमहू गांव में मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की हत्या, कावापाल इलाके में सरेंडर किए 20 से ज्यादा लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके. वहीं बीजापुर जिले में सहायक आरक्षक की हत्या, सड़क निर्माण कार्य में लगे एक ठेकेदार की हत्या और वाहनों में आगजनी जैसी घटनाओं को नक्सलियों ने अंजाम दिया है. वहीं दंतेवाड़ा में सड़क मार्ग खोदने के साथ ही नक्सली आईडी ब्लास्ट भी कर चुके है.

अब तक की नक्सल वारदात

  • 28 मार्च दंतेवाड़ा में आगजनी, कोई हताहत नहीं
  • 8 अप्रैल सुकमा में पुलिया में ब्लास्ट
  • 12 अप्रैल सुकमा में आईईडी ब्लास्ट, एक जवान घायल
  • 13 अप्रैल सुकमा में एक ग्रामीण की हत्या
  • 16 अप्रैल बीजापुर में 8 लाख का इनामी नक्सली ढेर
  • 16 अप्रैल बीजापुर में सहायक आरक्षक की हत्या
  • 16 अप्रैल दरभा ब्लॉक में एक ग्रामीण की हत्या
  • 18 अप्रैल सुकमा में 3 लाख का इनामी नक्सली ढेर

नक्सलियों को किया ढेर

लॉकडॉउन के दौरान बस्तर पुलिस ने भी लगातार ऑपरेशन चलाया है. इसके तहत दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़ के दौरान एक हार्डकोर इनामी नक्सली को मार गिराने के साथ ही सुकमा में 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली को भी मार गिराया है. इसके अलावा 6 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस चला रही अभियान

कोंडागांव जिले में 26 मार्च को बड़ी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किए गए हैं. एक तरफ जहां आंध्र प्रदेश और ओडिशा के नक्सली लीडर इस संकट की घड़ी में सीजफायर का समर्थन कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उत्तर और दक्षिण बस्तर में नक्सली खूनी खेल रहे हैं. फिलहाल बस्तर पुलिस भी नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेरने के लिए और लोगों की जानमाल की सुरक्षा करने के लिए लगातार नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है.

Last Updated : Apr 19, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.