बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के अंधियारखोर में गोपालपुर के किसान भागवत चतुर्वेदी की मौत हो जाने के बाद खेत नामांतरण करने उनके बेटे नरेंद्र चतुर्वेदी से 2800 रुपए की रिश्वत लेते महिला पटवारी लोचन साहू को एंटीकरप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने धर दबोचा है.
जिसके बाद नवागढ़ SDM ज्योति सिंह ने रिश्वतखोर पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और निलंबन अवधि तक नवागढ़ तहसील कार्यालय में अटैच किया है. वहीं न्यायालय ने रिश्वतखोर पटवारी को 20 जुलाई तक न्यायिक रिमांड पर दुर्ग जेल भेज दिया है.
2800 रुपए की ले रही थी रिश्वत
बता दें कि नवागढ़ तहसील के अंतर्गत पटवारी हल्का नंबर 15 अंधियारखोर में पदस्थ पटवारी लोचन साहू को एंटीकरप्शन ब्यूरो रायपुर ने मंगलवार को 2800 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. रिश्वतखोरी छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने से दण्डनीय है.
जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर महिला पटवारी लोचन साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय नवागढ़ रहेगा. उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.
पटवारी ने की थी 7500 रुपए की मांग
मामले में पटवारी ने किसान से फौवति उठवाने और नामांतरण करने के एवज में 7500 रुपए की मांग की थी. जिसके बाद किसान ने रिश्वत देने से मना कर दिया और मामले की शिकायत ACB रायपुर से की थी. शिकायत पर ACB की टीम ने दोपहर करीब 3 बजे पटवारी दफ्तर अंधियारखोर में पटवारी लोचन साहू को किसान से 2800 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
प्रदेश के कई जिलों में कार्रवाई
बता दें कि बेमेतरा के अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी एंटीकरप्शन ब्यूरो ने कार्रवाई की है. सूरजपुर के BEO (ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर) को ACB ने 25 हजार रुपए का रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. वहीं बिलासपुर ACB की टीम ने भी जिला पंचायत में समन्वयक नवीन कुमार देवांगन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है.