बेमेतरा: नवागढ़ ब्लॉक के तहत रनबोड गांव के स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से घायल 6 बच्चियां उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी होने के बाद शकुशल घर पहुंच गई है. वहीं अब जिला प्रशासन की ओर से जिम्मेदारों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है. घटना के बाद तत्काल ही स्कूल के प्रधान पाठक को निलंबित कर दिया गया था. जिसके बाद अब नवागढ़ बीईओ एलएन बांधे को बेमेतरा डीईओ कार्यालय अटैच किया गया हैं. संकुल समन्यवक को निलंबित करने संचनालय प्रस्ताव भेजा गया है, साथ ही स्कूल में मम्मत कार्य करवाने वाले शिक्षक ओमप्रकाश रंगा को निलंबित कर दिया है.
नवागढ़ बीईओ, बेमेतरा डीईओ कार्यालय अटैच
गौरतलब है कि पूरा मामला नवागढ़ ब्लॉक के प्राथमिक पाठशाला रनबोर्ड की है. जहां 22 सितंबर को कक्षा पहली के छत की प्लास्टर गिर गया था. जिसकी चपेट में आने से 6 बच्चियां घायल हो गई थी. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं स्कूल की मरम्मत से पहले जिला प्रशासन द्वारा जिम्मेदारों का उपचार किया जा रहा है और एक के बाद एक कार्रवाई का दौर जारी है. अब तक स्कूल के प्रधान पाठक सहित एक टीचर को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही संकुल समन्वयक को निलंबित करने के लिए संचनालय में प्रस्ताव भेज दिया गया है. वहीं नवागढ़ के बीईओ को बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय ने अटैच किया गया है.
सोमवार को प्रदेश के संसदीय सचिव एवं नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे रन बोरगांव पहुंचे. जहां प्लास्टर गिरने से घायल हुए बच्चों की हालचाल जाना और उनसे बातचीत की. इसके साथ ही घायल बच्चों को 10-10 हजार की राहत राशि दी. साथ ही स्कूल के मरम्मत के लिए 2 लाख रूपये की राशि जारी करने की बात कही है.