बेमेतरा: निजी स्कूल में पांच दिवादीय नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज हो गया है. CBSE ने शहर के निजी स्कूल में 26 नवम्बर से पांच दिवसीय नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की है. इस प्रतियोगिता में भारत के सभी 29 राज्यों के साथ ही खाड़ी देश बहरीन, ओमान, कतर, कुवैत, सउदी अरब, यूएई के सीबीएसई से मान्यता प्राप्त 650 स्कूल के 3500 खिलाड़ी शामिल होंगे.
'अतिथियों का करेंगे स्वागत'
स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा और डायरेक्टर पुष्कल अरोरा ने कहा कि 'CBSE से मिली जिम्मेदारी को निभाने का हम हरसंभव प्रयास करेंगे, ताकि यह आयोजन ऐतिहासिक हो सके. यहां अखिल भारतीय खेल स्पर्धा में पधारे सभी खिलाड़ी कोच, मैनेजर का वसुधैव कुटुम्बकम के अनुरूप स्वागत करते हैं'.
8 एकड़ के मैदान में होगी प्रतियोगिता
उन्होंने कहा कि 'हमारे नगर में नेशनल प्रतियोगिता हो रही है यह गौरव की बात है. बता दें प्रतियोगिता नगर के निजी स्कूल के 8 एकड़ के विशाल मैदान में होगी, इस दौरान दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक खो-खो, टेनिस की प्रतियोगिताएं होंगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से रहने-खाने और खेल संबंधी सारी व्यवस्थाएं करा ली गई हैं'.