बेमेतरा: प्रदेश में सरकार बदलने के बाद से ही नगरीय निकायों में अध्यक्ष बदलने का सिलसिला जारी है. बेमेतरा में नगर पंचायत मारो के अध्यक्ष परमेश्वर मिरी ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज बेमेतरा कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर रणवीर शर्मा से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है.
अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद दिया इस्तीफा: 8 जनवरी को नगर पंचायत मारो के सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया था. विरोधी सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर आवेदन पेश किया था. जिसके लिए कलेक्टर ने 23 जनवरी को अविश्वास प्रस्ताव हेतु सम्मेलन की तिथि तय की थी. लेकिन सम्मेलन से पहले ही अध्यक्ष ने आज अपना इस्तीफा सौंप दिया.
"मैंने सदस्यों के भावनाओं का सम्मान करते हुए नगर विकास में सहयोग करने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है." - परमेश्वर मिरी, अध्यक्ष, मारो नगर पंचायत
मारो नगर पंचायत में मची उथल पुथल: बेमेतरा जिला के नगर पंचायत थानखम्हरिया, नगर पंचायत नवागढ़ और बेमेतरा जनपद पंचायत में अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. जिसके बाद मारो नगर पंचायत के पार्षदों ने भी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. 8 जनवरी को बेमेतरा कलेक्ट्रेट में पार्षदों ने अध्यक्ष परमेश्वर मिरी के खिलाफ अविश्वास पेश किया था. वहीं अब मारो नगर पंचायत अध्यक्ष के इस्तीफे के बाद यहां बड़ी राजनीतिक उथल पुथल होने की संभावना है.
12 सदस्यों ने लाया है अविश्वास प्रस्ताव: 8 जनवरी को 15 सदस्यों वाले नगर पंचायत मारो के 12 सदस्यों ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर अध्यक्ष के खिलाफ और विश्वास प्रस्ताव हेतु आवेदन पेश किया था कि नगर पंचायत मारो में अध्यक्ष परमेश्वर मिरी कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष थे।