बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर मोबाइल मेडिकल टीम (mobile medical team) गांव-गांव में कैंप लगाकर दवा का वितरण कर रही है. मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता और मितानिन गांव-गांव जाकर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच कर रहे हैं. उन्हें दवाई किट (medical kit) भी दिया जा रहा है. बीते 2 दिनों में मोबाइल मेडिकल टीम ने 64 लोगों का चेकअप किया है.
बेमेतरा जिला सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों को उनके गांव में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल मेडिकल टीम लगातार काम कर रही है. पिछले 2 दिनों में साजा ब्लॉक के मनियारी और सिलहट में शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. इस दौरान शिविर में 2 दिनों में 64 लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाई भी उपलब्ध कराई गई है.
स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण करने बगीचा और कुनकुरी पहुंचे कलेक्टर महादेव कांवरे
मनियारी गांव में 34 मरीजों का इलाज
साजा ब्लॉक के मनियारी गांव में मोबाइल यूनिट की टीम पहुंची तो ग्रामीणों ने सजगता का परिचय देते हुए शिविर में आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया. बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने दवाई मुहैया कराई. मोबाइल मेडिकल टीम के यूनिट प्रभारी डॉक्टर अविनाश कुर्रे ने बताया कि लोगों को कोविड संक्रमण (corona infection) के मद्देनजर नियमों का पालन करने की सलाह दी गई. गांव में 34 मरीजों का इलाज किया गया.
25 गांव का चयन कर लगाए जाएंगे कैंप
दूसरे दिन सिलघट गांव में कैंप लगाकर 30 ग्रामीणों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. मोबाइल मेडिकल टीम के जिला प्रभारी रूपेंद्र मिश्रा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मोबाइल मेडिकल टीम महीने में 25 गांव का चयन कर वहां शिविर लगाएगी.