बेमेतरा: जिले में एक बार फिर ETV भारत के खबर का असर हुआ है. विद्युत विभाग की लापरवाही से इलाके में खतरा मंडरा रहा था, लेकिन ETV भारत ने खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद बेमेतरा विधायक ने बिजली अधिकारी और मीडिया की संयुक्त बैठक बुलाई. इसमें विद्युत अधिकारियों को जमकर फटकार पड़ी.
बता दें कि ETV भारत ने इलाके में विद्युत विभाग की चरमराई हुई व्यवस्था को लेकर खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसमें झुके पोल, झूल रही तार, खुले में ट्रांसफार्मर जैसी परेशानियां बताई गई थी. इसके बाद इस मामले को बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने संज्ञान लिया है और बिजली अधिकारी और मीडिया की संयुक्त बैठक बुलाई, जिसमें विद्युत विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.
किसानों को पर्याप्त बिजली के निर्देश
इसी कड़ी में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को पर्याप्त बिजली देने का वादा की है, जिसे अमल किया जाए. बारिश से पहले बिजली संबंधित सारे काम निपटाए, बिना कारण विद्युत सेवा बाधित न करें. साथ ही उन्होंने किसानों को पर्याप्त बिजली देने का निर्देश दिया.