बेमेतराः विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया. विधायक ने अपने क्षेत्रवासियों से मिल कर उनका हाल जाना. साथ ही क्षेत्र के लोगों के लिए लाखों रुपये के विकासकार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल सहित सैकड़ों ग्राणीम भी मौजूद रहे.
विकासकार्यों की सौगात
विधायक छाबड़ा ने क्षेत्र के ग्राम उघरा में 25 लाख रुपये से होने वाले निर्माणकार्यों का लोकार्पण किया. जिसमें सड़क योजना के तहत मुख्य मार्ग से बस्ती पहुंच मार्ग 19.96 लाख रुपये की योजना विधायक निधि से स्वीकृत किया गया है. गांव में आहाता निर्माण (4 लाख), कबीर कुटी निर्माण (2.50 लाख) और आश्रित गांव डुंडा में कबीर कुटी जीर्णोद्धार (3 लाख रुपये) के विकासकार्यों का लोकपर्ण किया. केशडबरी और बुडरा गांव के केशडबरी मुख्य मार्ग, बस्ती पहुंच मार्ग (20 लाख रुपये), नवीन पंचायत भवन निर्माण कार्य (14.46 लाख रुपये) का भूमिपूजन भी किया गया.
बेमेतरा: मंत्री गुरु रुद्र कुमार ने दी करोड़ों की सौगात
विकास पहली प्राथमिकता
विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव का विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है. इसलिए गांव में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ें विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं. ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग, समुदायिक भवन, मंच निर्माण, अहाता और अन्य निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि किसानों के हित के मद्देनजर विभिन्न गांव में सेवा सहकारी समिति बनाया जा रहा है. जिससे किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी ना हो.