बेमेतरा: प्रदेश में दिवाली के बाद मंडई मातर की धूम है. बेमेतरा जिले में भी मंडई का आयोजन हुआ है. बेरला ब्लॉक के गांवों में लगातार मंडई मातर का आयोजन किया जा रहा है. क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी सरदा बावनलाख भिंभौरी में आयोजित मंडई मातर में क्षेत्रीय विधायक आशीष छाबड़ा पहुंचे और लाखों के विकास कार्य का भूमिपूजन किया. इस अवसर पर विधायक अपने आप को थिरकने से रोक नहीं पाए, और यदुवंशियों के साथ पारंपरिक नृत्य भी किया.
मंडई मातर में शामिल हुए विधायक आशीष छाबड़ा
बिरला क्षेत्र में हो रहे मंडई माता के आयोजन में विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हो रहे हैं. ग्राम चोरभट्टी में विधायक छाबड़ा ने 14 लाख रुपये की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया. जिसमें चोरभट्टी और गुनर्बोड में यादव समाज को समुदायिक भवन की सौगात दी. छाबड़ा क्षेत्र के ग्राम सरदा बवानलाख भिंभौरी में आयोजित मंडई मातर में शामिल हुए और परंपरागत राउतनाच का आनंद लिया.
पढ़ें: नहीं मिला स्ट्रेचर तो घायलों को कंधे पर ही डालकर दौड़ पड़े ASI, एक हाथ नहीं करता है काम
यादव समाज ने जीवित रखी छत्तीसगढ़ की परंपरा