बेमेतरा: ग्राम पेंड्रीतराई में एक स्ठानीय युवती का शव बरामद किया गया है. जिससे गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक गांव में हो रहे नवधा रामायण के आयोजन में शामिल होने के लिए वह घर से निकली थी.
युवती 9 जनवरी को घर से करीब 2:30 बजे निकली थी जो रात को घर नही पहुँची. जिसकी रिपोर्ट परिजनों ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई थी. जिसके बाद रविवार सुबह खेत में युवती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला.
दरअसल मामला 9 जनवरी का है जब गांव की युवती जानकी निषाद नवधा रामायण में शामिल होने घर से निकली थी. जिसके बाद युवती घर नहीं पहुंची गांव वालों ने युवती की खोजबीन की परंतु युवती नहीं मिली
गुमशुदगी की जानकारी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. सुबह गांव की बस्ती से 1 किलोमीटर दूर पंप हाउस के नीचे उसका शव मजदूरों ने देखा. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई
पढ़ें: धमतरी : स्कूली बच्चों से भरी बस का ब्रेक फेल, खिड़की से कूदकर बचाई जान
मामले की जानकारी सिटी कोतवाली को दी गई जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और जांच तेज कर दी है.