ETV Bharat / state

बेमेतरा : मड़ई मेले का आयोजन, लोगों ने लिया राउत नाचा का आनंद - shiv mandir

बेमेतरा : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में दिनभर जहां महादेव का जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक के साथ विशेष पूजा-अर्चना की गई, वहीं जिले में मड़ई मेले का आयोजन किया गया. जिसमें लोगों ने राउत नाचा का लुत्फ उठाया.

मड़ई मेला
author img

By

Published : Mar 5, 2019, 1:47 PM IST

शिवालयों में दूर-दूर से आए भक्तों का ताता लगा रहा. मंदिरों में बम भोले, हर-हर महादेव जय-जय शिव शंकर और ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही.

वीडियो


पड़कीडीह शिव मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के पिकरी मरका भेड़नी करोकन्या सहसपुर गोपालभैना में मेलों में लोगों की भीड़ रही.


मड़ई मेले में राउत नाच का लोगों ने खूब आनंद लिया, वहीं बच्चों ने झूले का आनंद लिया. गर्मी के चलते आइसक्रीम, गन्ना रस, जेलेबी की खूब बिक्री रही.

शिवालयों में दूर-दूर से आए भक्तों का ताता लगा रहा. मंदिरों में बम भोले, हर-हर महादेव जय-जय शिव शंकर और ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही.

वीडियो


पड़कीडीह शिव मंदिर में प्रसाद वितरण किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के पिकरी मरका भेड़नी करोकन्या सहसपुर गोपालभैना में मेलों में लोगों की भीड़ रही.


मड़ई मेले में राउत नाच का लोगों ने खूब आनंद लिया, वहीं बच्चों ने झूले का आनंद लिया. गर्मी के चलते आइसक्रीम, गन्ना रस, जेलेबी की खूब बिक्री रही.

Intro:मड़ई मेला में जुटी भीड़
राउत नाचा का लोगो ने लिया आनंद
शिवालयो में दिन भर हुई पूजा अर्चना

बेमेतरा 4 मार्च

महाशिवरात्रि पर्व पर जिले के शिवालयो में दिन भर शिव के दुग्धाभिषेक विशेष पूजा अर्चना का क्रम जारी रहा सुबह से ही अंचल भर से आये भक्तो का शिवालयों मे तांता लगा रहा हर हर महादेव जय जय शिव शंकर एवम ओम नमः शिवाय की गूंज सुनाई देती रही ।

अंचल भर के ग्रामीण दिन भर शिव मंदिर पहुँचते रहे पड़कीडीह शिव मंदिर में भंडारे प्रसाद की व्यवस्था की गई लोगो ने दूध गन्ना रस शहद पंचामृत से भोले का अभिषेक किया।

महाशिवरात्रि के अवसर पर जिले के पिकरी मरका भेड़नी करोकन्या सहसपुर गोपालभैना में मेलो में लोगो की भीड़ रही मंडई मेला में राउत नाच का लोगो ने जहाँ आनंद लिया वही बच्चो ने हवाई झूले का आनंद लिया ।गर्मी के मद्देनजर आइसक्रीम गन्ना रस जेलेबी की खूब बिक्री रही ।





Body:bmt


Conclusion:bmt
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.