बेमेतरा: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की समीक्षा की. यहां उन्होंने जिले में अवैध रूप से चल रहे शराब दुकानों पर नकेल कसने के निर्देश दिए.
मंत्री ने शहर में बिक रहे अवैध शराब और बिजली कटौती पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा की गई शिकायत पर अधिकारियों से चर्चा की जा गई है. दो शराब दुकानों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही कुछ को बस्ती इलाके से हटा कर दूर स्थानांतरित किया जा रहा है.
इसके पहले गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बेमेतरा रेस्ट हाउस में आम लोगों से मुलाकात की. जहां अंकुर समाज सेवी संस्था के लोगों ने गृहमंत्री को शराब दुकान हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही स्कूल-कॉलेजों के पास से देसी शराब दुकान हटाने के लिए आवेदन दिया. महिला कमांडो की सदस्य संतोषी बाई ने कहा कि गृह मंत्री से हम मांग करते है कि जल्द से जल्द शराब दुकान हटाये जाए, ताकि स्कूल के छात्र-छात्राओं पर इसका बुरा प्रभाव न पड़े.