ETV Bharat / state

बेमेतरा में एंटीजन किट के लिए पैसे लेते पकड़ा गया लैब टेक्निशियन - Black marketing of antigen kits in Bemetra

बेमेतरा में एंटीजन किट के लिए एक लैब टेक्निशियन को पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी लोगों से जांच के नाम पर पैसे ले रहा था. शिकायत पर एसडीएम खुद मामले की जांच करने मौके पर पहुंचे थे. जहां एसडीएम ने खुद लैब टेक्निशियन को रंगे हाथ पकड़ा.

Lab technician caught taking money for antigen kit in Bemetara
बेमेतरा
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 2:14 PM IST

बेमेतरा: स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले प्रभु को एंटीजन किट के वदले में अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. बेमेतरा के SDM ने प्रभु को पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 से 60 के तहत सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. इसके अलावा आरोपी प्रभु की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था.

सरगुजा की लैब में पेंडिंग बढ़ने से नहीं हो रहा RT PCR टेस्ट

वसूली करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सरकार कोरोना से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. कई अधिकारी कर्मचारी आपदा को अवसर समझकर वसूली के काम में लगे हैं. एक ऐसा ही मामला बेमेतरा से सामने आया. जहां स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 विभाग में ड्यूटी कर रहे लैब टेक्नीशियन पर बिजली ऑफिस के पास 2 लोगों को एंटीजन किट के लिए पैसे लेने का आरोप है. आरोपी को पैसे लेते खुद SDM दुर्गेश वर्मा ने रंगे हाथों पकड़ा है. जिसे शासकीय नियमों और निर्धारित मापदंडों के खिलाफ काम करने, एंटीजन किट का दुरुपयोग करने और आमजन से वसूली के आरोप में लैब टेक्नीशियन प्रभु पर सिटी कोतवाली में केस दर्ज सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया गया है. CMHO सतीश शर्मा ने तत्काल प्रभाव से प्रभु की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है.

पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लैब टेक्नीशियन

शहरवासियों की शिकायत पर SDM दुर्गेश वर्मा ने संज्ञान लेते हुए 22 अप्रैल शाम 7 बजे बिजली ऑफिस के पास लैब टेक्नीशियन को कोरोना जांच करने वाली एंटीजन किट के बदले पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बेमेतरा: स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर काम करने वाले प्रभु को एंटीजन किट के वदले में अवैध वसूली करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. बेमेतरा के SDM ने प्रभु को पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा है. इसके बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 51 से 60 के तहत सिटी कोतवाली में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा गया है. इसके अलावा आरोपी प्रभु की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. आरोपी कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहा था.

सरगुजा की लैब में पेंडिंग बढ़ने से नहीं हो रहा RT PCR टेस्ट

वसूली करने वाले कर्मचारी की सेवा समाप्त

देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. सरकार कोरोना से आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. कई अधिकारी कर्मचारी आपदा को अवसर समझकर वसूली के काम में लगे हैं. एक ऐसा ही मामला बेमेतरा से सामने आया. जहां स्वास्थ्य विभाग के कोविड-19 विभाग में ड्यूटी कर रहे लैब टेक्नीशियन पर बिजली ऑफिस के पास 2 लोगों को एंटीजन किट के लिए पैसे लेने का आरोप है. आरोपी को पैसे लेते खुद SDM दुर्गेश वर्मा ने रंगे हाथों पकड़ा है. जिसे शासकीय नियमों और निर्धारित मापदंडों के खिलाफ काम करने, एंटीजन किट का दुरुपयोग करने और आमजन से वसूली के आरोप में लैब टेक्नीशियन प्रभु पर सिटी कोतवाली में केस दर्ज सेवाएं समाप्त करने का आदेश दिया गया है. CMHO सतीश शर्मा ने तत्काल प्रभाव से प्रभु की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी किया है.

पैसे लेते रंगे हाथ पकड़ा गया लैब टेक्नीशियन

शहरवासियों की शिकायत पर SDM दुर्गेश वर्मा ने संज्ञान लेते हुए 22 अप्रैल शाम 7 बजे बिजली ऑफिस के पास लैब टेक्नीशियन को कोरोना जांच करने वाली एंटीजन किट के बदले पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.