ETV Bharat / state

बेमेतरा के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार ने लगाई फांसी

बेमेतरा जिले के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार बृजेश दास मानिकपूरी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है. प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे परिवारिक कारण है. दाढ़ी थाना की पुलिस घटना की जांच की जा रही है.

दाढ़ी उपतहसील कार्यालय
दाढ़ी उपतहसील कार्यालय
author img

By

Published : Oct 10, 2022, 4:07 PM IST

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार बृजेश दास मानिकपूरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दाढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: balod latest news मंगचुवा थाने का ASI सस्पेंड, JE के साथ की थी मारपीट

दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोतवार ने लगाई फांसी: दाढ़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवार रोज की तरह सफाई कार्य करने उप तहसील कार्यालय आया था. अज्ञात कारणों से उप तहसील कक्ष में ही फांसी में झूल गया. जब विभागीय कामकाज कराने लोग उप तहसील पहुंचे तो कोतवाल को फांसी के फंदे में लटके देख आवाक रह गए. घटना की जानकारी दाढ़ी थाना और आसपास के लोगों को दिए है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

आत्महत्या के पीछे प्रथम दृष्टतया पारिवारिक कारण: एसएसपी पंकज पटेल ने कहा है कि "घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे परिवारिक कारण है. दाढ़ी थाना की पुलिस घटना की जांच की जा रही है.

बेमेतरा: बेमेतरा जिले के दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोटवार बृजेश दास मानिकपूरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दाढ़ी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें: balod latest news मंगचुवा थाने का ASI सस्पेंड, JE के साथ की थी मारपीट

दाढ़ी उपतहसील कार्यालय में कोतवार ने लगाई फांसी: दाढ़ी थाना पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवार रोज की तरह सफाई कार्य करने उप तहसील कार्यालय आया था. अज्ञात कारणों से उप तहसील कक्ष में ही फांसी में झूल गया. जब विभागीय कामकाज कराने लोग उप तहसील पहुंचे तो कोतवाल को फांसी के फंदे में लटके देख आवाक रह गए. घटना की जानकारी दाढ़ी थाना और आसपास के लोगों को दिए है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है.

आत्महत्या के पीछे प्रथम दृष्टतया पारिवारिक कारण: एसएसपी पंकज पटेल ने कहा है कि "घटना की जानकारी मिलने पर मामला दर्ज किया गया है. प्रथम दृष्ट्या घटना के पीछे परिवारिक कारण है. दाढ़ी थाना की पुलिस घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.