30 खेलों को किया जाएगा शामिल
बता दें कि राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधीन आने वाले स्कूलों में छत्तीसगढ़ सरकार की खेलगढ़िया कार्यक्रम के तहत बांटी, कंचा, भंवरा पिठहुल, टायर दौड़, बोरा दौड़, गोला फेंक, रस्साकसी सहित 30 परंपरागत खेलों को शामिल किया गया है. इन खेलों में जरुरत की सभी सामग्रियों को उपल्बध कराया जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी सीएस ध्रुव ने बताया कि जिले के 387 प्राथमिक शालाओं के लिए तीन हजार रुपए की राशि एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के लिए 55 हजार की राशि आई है.