बेमेतरा: वाणिज्य और उद्योग विभाग के द्वारा नगर के एक निजी स्कूल में जिला स्तरीय एकदिवसीय कार्यशाला उघम समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उद्योग मंत्री कवासी लखमा शामिल हुए. वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने की.
छत्तीसगढ़ में उद्योग की अपार संभावना
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने जिले में उघोग की अपार संभावनाओं को देखते हुए कहा कि साजा में 2 कॉटन उद्योग लगाये गए हैं. क्षेत्र के टमाटर का देश भर में निर्यात किया जा रहा है और जल्द ही क्षेत्र के चंदनू में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाया जायेगा. कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि साजा और बेमेतरा में सरकार के द्वारा कृषि कॉलेज खोला गया है. आगामी दिनों में बावा मोहतरा में दूध डेयरी भी खोला जाएगा. वहीं उद्योग खुलने से जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
'कृषि बिल का विरोध करेंगे, चाहे जान चली जाए'
छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति सबसे अच्छी
इस मौके पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि जिला स्तरीय उद्योग विभाग के द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हमने 2 साल में उद्योग नीति को लेकर का कई राज्यों में दौरा किया, जिसमें छत्तीसगढ़ की उद्योग नीति सबसे बेहतर है.